संदेश

2011 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

माकपा का 6वां जिला सम्मेलन सम्पन्न

माकपा का 6वां जिला सम्मेलन सम्पन्न समापन अवसर पर नई कार्यकारिणी का चुनाव हनुमानगढ़। माकपा का 6वां दो दिवसीय जिला सम्मेलन गुरूवार को जंक्शन के गंगानगर रोड़ स्थित व्यापार मण्डल धर्मशाला में सम्पन्न हुआ। समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता कामरेड बिजलासिंह ने की। सम्मेलन को संबोधित करते हुए माक्र्सवादी कम्प्युनिष्ट पार्टी के राज्य सचिव प्रो. वासुदेव शर्मा ने कहा कि वर्तमान की राज्य व केन्द्र सरकार जनविरोधी हो गई है। जिसके चलते आम जनता परेशान है। देश में महंगाई व भ्रष्टाचार तेजी से बढ़ रहा है लेकिन सरकारें आंखें मून्द कर बैठी हैं। वो भूल गई हैं कि जनता ने उन्हें वोट देकर जिताया था। लेकिन कांग्रेस की राज्य व केन्द्र सरकारें कम्पनियों को फायदा पहुंचाने के लिए जनता के साथ अन्याय कर रही हैं। श्री शर्मा ने माकपा कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर संघर्ष करने की अपील करते हुए टोल टैक्स बन्द करने, महंगाई पर रोक लगाने, किसानों को फसलों का पूरा दाम देने, कन्या भू्रण हत्या व घरेलू हिंसा पर रोक लगाने, आशा सहयोगिनी को सरकारी कर्मचारी घोषित करने, इन्दिरा गांधी व भाखड़ा नहरों में पूरा पानी देने, बिजली की बढ़ाई गई दरों...

माकपा का 6वां जिला सम्मेलन सम्पन्न

माकपा का 6वां जिला सम्मेलन सम्पन्न समापन अवसर पर नई कार्यकारिणी का चुनाव हनुमानगढ़। माकपा का 6वां दो दिवसीय जिला सम्मेलन गुरूवार को जंक्शन के गंगानगर रोड़ स्थित व्यापार मण्डल धर्मशाला में सम्पन्न हुआ। समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता कामरेड बिजलासिंह ने की। सम्मेलन को संबोधित करते हुए माक्र्सवादी कम्प्युनिष्ट पार्टी के राज्य सचिव प्रो. वासुदेव शर्मा ने कहा कि वर्तमान की राज्य व केन्द्र सरकार जनविरोधी हो गई है। जिसके चलते आम जनता परेशान है। देश में महंगाई व भ्रष्टाचार तेजी से बढ़ रहा है लेकिन सरकारें आंखें मून्द कर बैठी हैं। वो भूल गई हैं कि जनता ने उन्हें वोट देकर जिताया था। लेकिन कांग्रेस की राज्य व केन्द्र सरकारें कम्पनियों को फायदा पहुंचाने के लिए जनता के साथ अन्याय कर रही हैं। श्री शर्मा ने माकपा कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर संघर्ष करने की अपील करते हुए टोल टैक्स बन्द करने, महंगाई पर रोक लगाने, किसानों को फसलों का पूरा दाम देने, कन्या भू्रण हत्या व घरेलू हिंसा पर रोक लगाने, आशा सहयोगिनी को सरकारी कर्मचारी घोषित करने, इन्दिरा गांधी व भाखड़ा नहरों में पूरा पानी देने, बिजली की बढ़ाई गई दरों...

माकपा का 6वां जिला सम्मेलन सम्पन्न

माकपा का 6वां जिला सम्मेलन सम्पन्न समापन अवसर पर नई कार्यकारिणी का चुनाव हनुमानगढ़। माकपा का 6वां दो दिवसीय जिला सम्मेलन गुरूवार को जंक्शन के गंगानगर रोड़ स्थित व्यापार मण्डल धर्मशाला में सम्पन्न हुआ। समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता कामरेड बिजलासिंह ने की। सम्मेलन को संबोधित करते हुए माक्र्सवादी कम्प्युनिष्ट पार्टी के राज्य सचिव प्रो. वासुदेव शर्मा ने कहा कि वर्तमान की राज्य व केन्द्र सरकार जनविरोधी हो गई है। जिसके चलते आम जनता परेशान है। देश में महंगाई व भ्रष्टाचार तेजी से बढ़ रहा है लेकिन सरकारें आंखें मून्द कर बैठी हैं। वो भूल गई हैं कि जनता ने उन्हें वोट देकर जिताया था। लेकिन कांग्रेस की राज्य व केन्द्र सरकारें कम्पनियों को फायदा पहुंचाने के लिए जनता के साथ अन्याय कर रही हैं। श्री शर्मा ने माकपा कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर संघर्ष करने की अपील करते हुए टोल टैक्स बन्द करने, महंगाई पर रोक लगाने, किसानों को फसलों का पूरा दाम देने, कन्या भू्रण हत्या व घरेलू हिंसा पर रोक लगाने, आशा सहयोगिनी को सरकारी कर्मचारी घोषित करने, इन्दिरा गांधी व भाखड़ा नहरों में पूरा पानी देने, बिजली की बढ़ाई गई दरों...

तर्कशील बनने का आह्वान

चित्र
अंधविश्वास के खिलाफ  एक मुहिम तर्कशील बनने का आह्वान अजय कुमार सोनी की राममूर्ती स्वामी के साथ बातचीत     परलीका. इंसान अगर अंधविश्वास का रास्ता छोड़कर तार्किक विचारों की तरफ अपना रुख करले तो वह एक अच्छा इंसान माना जाता है। ये बात तर्कशील सोसायटी के प्रांतीय प्रतिनिधि राममूर्ति स्वामी ने हमारे साथ हुई बातचीत में कहा।     उनके अनुसार तर्कशील सोसायटी, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब की टीम भारतीय मुद्रा के दो लाख रुपए संसार के किसी भी ऐसे व्यक्ति को देने के लिए वचनबद्ध है। जो धोखा रहित अवस्थाओं में अपनी दिव्य अथवा आलौकिक शक्ति का प्रदर्शन सोसायटी की शर्तों में से किसी भी एक अथवा अधिक को पूरा करके दिखा सकता है। सभी देव पुरुष, साधु, योगी, सिद्ध, गुरू, तांत्रिक, स्वामी, ज्योतिषी एवं कोई भी ऐसा व्यक्ति जिसने आध्यात्मिक त्रऎिया-कलापों, प्रभु भक्ति अथवा वरदान से कोई दिव्य शक्ति प्राप्त की हो, इस पुरस्कार को जीत सकता है।         आइए हम आज पढ़ते हैं स्वामी से बातचीत के कुछ अंश।    सवाल:- आपने तर्कशील...

राजस्थान में ही नौकरी से महरूम हुए राजस्थानी

राजस्थान में ही नौकरी से महरूम हुए राजस्थानी अन्य प्रांतों की भाषाओं को मिली प्राथमिकता राजस्थान प्रांत में अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए जो माध्यम भाषाएं निर्धारित की गई हैं उनमें हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, गुजराती, पंजाबी, सिंधी तथा उर्दू शामिल हैं , मगर यहाँ की प्रमुख भाषा राजस्थानी को कोई स्थान नहीं। जयपुर. निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा कानून के तहत उच्च प्राथमिक स्तर पर बालक को उसकी मातृभाषा के माध्यम से शिक्षण करवाने का प्रावधान है और यही वजह है कि विभिन्न प्रांतों में आयोजित हो रही अध्यापक पात्रता परीक्षाओं में उन भाषाओं को शामिल किया गया है, जो उस प्रांत के लोगों की मातृभाषाएं हैं। यह सर्वविदित है कि राजस्थान की प्रमुख भाषा राजस्थानी है और उक्त कानून की पालना की जाए तो यहां राजस्थानी को शिक्षा का माध्यम बनाया जाना चाहिए, मगर विडम्बना देखिए कि राजस्थान प्रांत में अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए जो माध्यम भाषाएं निर्धारित की गई हैं उनमें हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, गुजराती, पंजाबी, सिंधी तथा उर्दू शामिल हैं। मतलब राजस्थान में उक्त भाषा-भाषियों के ...

इंटरनेट पर राजस्थानी राज

चित्र
इंटरनेट पर राजस्थानी राज   अजय कुमार सोनी राजस्थानी भाषा को ख्याति दिलाने में इंटरनेट भी एक सशक्त जरिया बना है। नेट पर राजस्थानी को हर किसी ने चाहा तथा सम्मान दिया है। सरकारी वेबसाइटों पर भी अब राजस्थानी देखने को मिल रही हैं। श्रीगंगानगर जिला इस पहल की शुरुआत करने वाला पहला जिला है। इस जिले की सरकारी वेबसाईट पर राजस्थानी को सबसे पहले शामिल किया गया है। इंटरनेट पर राजस्थानी को अपनी पहचान दिलाने के लिए ब्लॉग सशक्त माध्यम बनकर उभरे हैं, इंटरनेट पर राजस्थानी भाषा और साहित्य के प्रचारक तथा साहित्यकार इन माध्यमों से निरंतर जुड़ रहे हैं। राजस्थानी के ब्लॉग जो अभी तक सामने आएं हैं, उनमें राजस्थान की भाषा, साहित्य एवं संस्कृति के साथ-साथ दूसरे विषयों की जानकारी भी देखने में आती हैं। इंटरनेट पर राजस्थानी कीजो वेब-पत्रिकाएं सामने आई हैं, वे इस प्रकार हैं- सत्यनारायण सोनी और विनोद स्वामी संपादित 'आपणी भाषा-आपणी बात'  , राव गुमानसिंह राठौड़ का 'राजस्थानी ओळखांण', नरेन्द्र व्यास का 'आखर अलख' व 'आखर कलश', दुर्गाप्रसाद अग्रवाल का 'जोग-लिखी...

पत्रकार आवास योजना को तुरन्त प्रभाव से लागू करने की मांग

6 Jan 2011 नगरपालिका स्तर पर पत्रकारों को भूखण्ड आवंटित करने की मांग हनुमानगढ। राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री अशोक बैरवा एवं निदेशक, सूचना एवं जनसम्पर्क निदेशालय को पत्र लिखकर राज्य सरकार द्वारा की गई घोषणाओं की क्रियान्विति की मांग की है। जिलाध्यक्ष अनिल जांदू ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा बजट भाषण में राज्य में जिलास्तर पर पत्रकार आवास योजना शुरू करने की बात कही थी। इस योजना में पत्रकारों को आरक्षित दर की पच्चास प्रतिशत पर भूखण्ड आवंटित किए जाने थे। योजना के प्रथम चरण में पिंकसिटी प्रेस इन्क्लेव के तहत जयपुर में भूखण्ड आवंटित कर दिए गए हैं जबकि जिला मुख्यालयों व नगर परिषद् / पालिका स्तर पर योजना अभी तक लागू नहीं हो पाई है। इसके अलावा राज्य के समाचार पत्रों की विज्ञापन दर बढाने की घोषणा की गई थी, वहीं सभी छोटे समाचार पत्रों को वर्ष में कम से कम बारह सौ सेमी. के विज्ञापन जारी करने की घोषणा की गई थी, जो अभी तक पूर्ण रूप से क्रियान्वित नहीं की गई है। पत्रकार संघ ने पत्रकार हितों को लेकर की गई इन घोषणाओं को तुरन्त प्रभाव ...