संदेश

आमजन सीएम आयुष्मान आरोग्य योजना में करवा सकेंगे उपचार

चित्र
  -:अनिल जांदू :- हनुमानगढ़। राजस्थान सरकार के बजट घोषणा 2024-25 की अनुपालना में प्रदेश में वर्तमान में संचालित स्वास्थ्य बीमा योजना का नाम मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना कर दिया गया है। राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी के सहायक मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्णय की पालना में योजना का नाम ऑनलाईन पोर्टल पर तथा समस्त प्रिटिंग सामग्री, होर्डिंग, बैनर, प्रचार प्रसार सामग्री, अस्पतालों के काउंटर, प्रांगण इत्यादि पर तदनुसार नाम परिवर्तित करते हुए मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना लिखवाया जाना सुनिश्चित करेंगे। भविष्य में किये जाने वाले समस्त पत्राचार में भी आमजन के लिये उपचार हेतु मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना का नाम उपयोग में लिया जाये।

ग्राम परिक्रमा यात्रा से असंगठित किसानों को जोड़ेगा भाजपा का किसान मोर्चा - किसान हितों से जुड़े निर्णयों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा

चित्र
  अनिल जान्दू ग्राम परिक्रमा यात्रा से असंगठित किसानों को जोड़ेगा भाजपा का किसान मोर्चा - किसान हितों से जुड़े निर्णयों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा  हनुमानगढ़।  लोकसभा चुनाव की तैयारी के सिलसिले में भाजपा ने नारा दिया है चलो गांवों की ओर। जिसमे बीजेपी का प्रत्येक नेता और कार्यकर्ता गांवों में प्रवास करेगा।किसान मोर्चा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राजकुमार चाहर और भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने आज मुजफ्फरनगर से यात्रा का आगाज किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए किसान मोर्चा के मीडिया प्रभारी अनिल जान्दू ने बताया कि पूरे देश में राष्ट्रीय नेतृत्व में यह आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत हनुमानगढ़ जिले के गांवों में भी प्रतिदिन ग्राम परिक्रमा यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें स्थानीय सांसद, विधायक, निर्वाचित प्रतिनिधि, भाजपा मंडल अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी, सेवानिवृत कर्मचारी, वकील, डॉक्टर, भूतपूर्व, सैनिक, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्त्ता के साथ मोर्चा कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत के वरिष्ठ एवं प्रभावशाली गणमान्य नागरिक शामिल रहेंगे। यात्रा के दौरान सभी वर्गों एवं सभी क्षेत्र में कार्य

चौधरी चरण सिंह के बाद ताऊ देवीलाल को भारत रत्न देने की उठी मांग

चित्र
    - अनिल जान्दू - चौधरी चरण सिंह के बाद ताऊ देवीलाल को भारत रत्न देने की उठी हरियाणा से मांग - अभय चौटाला ने दादा देवीलाल को भारत रत्न देने की मांग की - चौटाला ने देवीलाल द्वारा किए गए समाज कल्याण के कार्यों की फेहरिस्त गिनवाई। चौटाला/चंडीगढ़। देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिलने के बाद अब पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल को भी भारत रत्न देने की मांग हरियाणा से उठी है। देवीलाल के पोते अभय सिंह चौटाला ने अपने दादा को भारत रत्न देने की मांग करते हुए उनके द्वारा किए गए समाज कल्याण के कार्यों की फेहरिस्त गिनवाई है। इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने के केंद्र सरकार के निर्णय की सराहना की, लेकिन साथ ही कहा कि जयंत चौधरी को आइएनडीआइए से तोड़ने के लिए ऐसा किया गया है। अभय सिंह चौटाला ने कहा कि चौधरी चरण सिंह के प्रति यदि इन लोगों के दिलों में सम्मान था तो उन्हें काफी पहले यह सम्मान दिया जाना चाहिए था। यह मन से नहीं बल्कि मजबूरी में दिया गया भारत रत्न है। केंद्र सरकार के इस फैसले से जाटों या किसानों को राजी नहीं किया जा सकता

13 व 14 को बदल रहा है मौसम, बादल छाएंगे, कहीं-कहीं होगी बारिश

चित्र
  - अनिल जान्दू - हनुमानगढ़। मौसम की आंख मिचौली जारी है। दिन के समय धूप खिलती है लेकिन सुबह और शाम के समय चलने वाली ठंडी हवाएं लोगों को कंपा रही है। श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ में न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस रहा वहीं सुबह-सुबह हल्का कोहरा छाया रहा। सुबह करीब 9 बजे तक हल्का कोहरा रहने और सर्द हवाएं चलने से यहां सर्दी ज्यादा रही। माउंट आबू में लगातार तीसरे दिन बर्फ जमी, तापमान माइनस डिग्री रहा। दिन और रात के तापमान में 14 डिग्री सेल्सियस का अंतर हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी एक सप्ताह तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। 3 फरवरी को एक्टिव हुए पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव अभी तक प्रदेश के मौसम में देखा जा रहा है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार 13 और 14 फरवरी की मध्य रात्रि को एक और पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की संभावना है। ऐसे में 13 और 14 फरवरी को प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहने और कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है। आगामी दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने की भी संभावना है। अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस से

चुनाव प्रचार गतिविधियों में नहीं ली जा सकेगी बच्चों की सहभागिता

चित्र
  -  अनिल जान्दू  - हनुमानगढ़।  चुनावों के दौरान विभिन्न प्रचार गतिविधियों में बच्चों की सहभागिता नहीं ली जा सकेगी। इसे लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने पहल करते हुए प्रभावी आदेश जारी किए हैं।  निर्वाचन विभाग ने इस आदेश के जरिये राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों की ओर से राजनीतिक अभियान व रैलियों में बच्चों की भागीदारी पर पाबंदी लगा दी है। निर्वाचन विभाग द्वारा इन आदेशों की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने एवं कराने के निर्देश जारी किए गए हैं।  भारत निर्वाचन आयोग के संयुक्त निदेशक (मीडिया) अनुज चांडक ने बताया कि चुनाव संबंधी गतिविधियों में बच्चों की भागीदारी पर प्रतिबंध है। राजनीतिक दलों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया है कि बच्चों को किसी भी प्रकार के चुनाव अभियान में शामिल न करें। इस प्रतिबंध के लागू होने से अब रैलियां, नारे लगाना, पोस्टर या पम्पलेट का वितरण या अन्य कोई चुनाव संबंधी गतिविधि में बच्चों को शामिल नहीं किया जाएगा।

विदेश में रोज़गार पाने का सुनहरा मौका

चित्र
-  अनिल जान्दू  - हनुमानगढ़।  कुशल कामगारों को इजरायल सरकार रोजगार उपलब्ध करायेगी।  उप-क्षेत्रीय रोज़गार कार्यालय के उप निदेशक हर गोविन्द मित्तल ने बताया कि कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग राजस्थान एवं राष्ट्रीय कौशल विकास परिषद, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में संनिर्माण क्षेत्र में प्लास्टरिंग, आइरन बेंडिग, फ्रेमवर्क कारपेन्टरी एवं सिरामिक टाइल ट्रेड के अनुभवी कुशल कामगारों को इजरायल सरकार से एम.ओ.यू. के तहत रोज़गार अवसर प्रदान करने के लिए प्रदेश के युवाओं का ऑनलाईन पंजीयन किया जा रहा है। प्रत्येक ट्रेड में लगभग 5000 युवा, आयु 21-45 वर्ष, न्यूनतम दसवीं उत्तीर्ण व अंग्रेजी भाषा का सामान्य ज्ञान एवं अनुभवी कामगार निःशुल्क पंजीकरण करवाकर इजराइल राष्ट्र में लगभग सवा लाख वेतन, आवास, मेडिकल इंश्योरेंस सुविधा सहित स्वर्णिम रोज़गार अवसर प्राप्त कर सकते हैं। रोजगार विभाग के उप निदेशक हरगोविन्द मित्तल ने बताया कि आशार्थियों को इस हेतु राष्ट्रीय कौशल विकास परिषद, नई दिल्ली की वेबसाईट   www.nsdcjobx.com  पर ऑनलाईन पंजीयन करवाना होगा। पंजीयन प्रक्रिया व अन्य सम्पूर्ण जानकारी QR Code, वेब लिंक, ट

फिर उठी बीबीएमबी में राजस्थान के स्थाई सदस्य की नियुक्ति की मांग

चित्र
  -ः अनिल जान्दू  :- फिरोजपुर व आई.जी.एन.पी. फीडर को पक्का कर राजस्थान को मिले पूरा पानी: सांसद निहाल चन्द  हनुमानगढ़।   आज नई दिल्ली में लोकसभा सांसद निहाल चन्द के नेतृत्व में श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ से एक प्रतिनिधि मंडल की केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, जल शक्ति मंत्रालय, केन्द्रीय जल आयोग (CWC), भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (BBMB), पंजाब व राजस्थान सरकार के अधिकारीयों के साथ फिरोजपुर व आई.जी.एन.पी. फीडर को पक्का करने, पंजाब से राजस्थान को पूरा पानी दिए जाने, पानी चोरी रोकने सहित सिंचाई पानी से जुड़े अन्य कई विषयों को लेकर एक उच्स्तारिय बैठक आयोजित की गई ।  उक्त जानकारी देते हुए सासंद के मीडिया कोऑर्डिनेटर सुनील अग्रवाल ने  बताया कि बैठक में लोकसभा सांसद निहाल चन्द ने केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (BBMB) में राजस्थान को स्थाई सदस्यता प्रदान करने, भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड में राजस्थान से सचिव की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से करने, BBMB के माध्यम से इन नहरों के विकास में लगने वाली केंद्र व राज्यों की राशि के सदुपयोग हेतु निगर