माकपा का 6वां जिला सम्मेलन सम्पन्न

माकपा का 6वां जिला सम्मेलन सम्पन्न
समापन अवसर पर नई कार्यकारिणी का चुनाव
हनुमानगढ़। माकपा का 6वां दो दिवसीय जिला सम्मेलन गुरूवार को जंक्शन के गंगानगर रोड़ स्थित व्यापार मण्डल धर्मशाला में सम्पन्न हुआ। समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता कामरेड बिजलासिंह ने की। सम्मेलन को संबोधित करते हुए माक्र्सवादी कम्प्युनिष्ट पार्टी के राज्य सचिव प्रो. वासुदेव शर्मा ने कहा कि वर्तमान की राज्य व केन्द्र सरकार जनविरोधी हो गई है। जिसके चलते आम जनता परेशान है। देश में महंगाई व भ्रष्टाचार तेजी से बढ़ रहा है लेकिन सरकारें आंखें मून्द कर बैठी हैं। वो भूल गई हैं कि जनता ने उन्हें वोट देकर जिताया था। लेकिन कांग्रेस की राज्य व केन्द्र सरकारें कम्पनियों को फायदा पहुंचाने के लिए जनता के साथ अन्याय कर रही हैं। श्री शर्मा ने माकपा कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर संघर्ष करने की अपील करते हुए टोल टैक्स बन्द करने, महंगाई पर रोक लगाने, किसानों को फसलों का पूरा दाम देने, कन्या भू्रण हत्या व घरेलू हिंसा पर रोक लगाने, आशा सहयोगिनी को सरकारी कर्मचारी घोषित करने, इन्दिरा गांधी व भाखड़ा नहरों में पूरा पानी देने, बिजली की बढ़ाई गई दरों को वापिस लेने, शहर के चारों ओर स्थापित टोल बूथों को निर्धारित 20 किमी की दूरी पर स्थानांतरित करने, श्रमिकों का न्यूनतम वेतन निर्धारित करने सहित विभिन्न योजनाओं को प्रभारी ढ़ंग से लागू करने की मांगों के प्रस्ताव पारित किए गये। सम्मेलन में नई कार्यकारिणी का चुनाव भी किया गया। जिसमें सचिव मण्डल में सात सदस्यों को शामिल किया गया। इनमें जिला सचिव रामेश्वर वर्मा, बिजलासिंह, मलकीत सिंह, रघुवीर वर्मा, जगजीत जग्गी, रामकुमार व बलवान पूनियां शामिल हैं। 25 सदस्यीय जिला कमेटी में सात सदस्य सचिव मण्डल के अलावा आत्मासिंह, बहादुर सिंह चौहान, चन्द्रकला वर्मा, सरबजीत सिंह, बीएस पेंटर, नसीब खां, मनीराम, शिवराज, बृजलाल भादू, राजेन्द्र लूणा, प्रेम शर्मा, बलवान व रामचन्द्र को शामिल किया गया। जिला कमेटी में 2 पदों को खाली रखा गया है। स्थाई आमंत्रित सदस्य के रूप में गोपाल बिश्रोई को शामिल किया गया। माकपा के जिला सचिव कामरेड रामेश्वर वर्मा ने बताया कि आगामी 28, 29 व 30 दिसम्बर को सीकर में होने वाले राज्य सम्मेलन के लिए 17 सदस्यों को राज्य प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। सम्मेलन में माकपा के 17 सदस्यों ने तीन साल के कार्य की समीक्षा रिपोर्ट के लिए हुई बहस में भाग लिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

देर रात संगरिया क्षेत्र में लोहे की रॉड से पीट-पीट कर युवक की हत्या

प्रशासन शहरों के संग अभियान में जारी गलत पट्टे रद्द होने शुरू

राइट टू हेल्थ के बाद अब बनेंगे नए जिले और संभाग

आखिर क्यों उठानी पड़ी विधायक बंसल को विधानसभा में सट्टे के खिलाफ आवाज ?

खुलासा: हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर का एक बड़ा युवा वर्ग अब एमडी ड्रग्स की गिरफ्त में

आखिर अचानक क्यों निकल पड़े पड़े सुबह - सुबह घर से CM भजनलाल ?

शादी में आखिर तोरण क्यों मारा जाता है, इस रस्म के किए बगैर फेरे क्यों नहीं होते ?

हनुमान बेनीवाल, भगवंत मान और केजरीवाल एक साथ

टोडिये पालने पर मिल रहे रुपए, किसान राजी

जाट समाज ने बढ़ा दी सीएम की टेंशन! भजनलाल शर्मा के गृह जिले में मचेगा बवाल?