संदेश

2010 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पाखाना कि खजाना

चित्र
रामगढ़ की तर्कशील सोसायटी ने किया रहस्योद्घाटन गायब हुआ धन पाखाने की कुंई में खोज निकाला विनोद स्वामी व अजय सोनी परलीका. घर में बना पाखाना परिवार का गायब हुआ धन उगलने लगा तो देखने वाले हैरान रह गए। घटना हनुमानगढ़ जिले की नोहर तहसील के भगवान गांव की है। महेन्द्र सिहाग के घर से गत नौ माह से रुपए, जेवर तथा अन्य सामान गायब हो रहा था। जिसे वे दैवीय आपदा या प्रेत-बाधा मानते रहे और झाड़-फूंक वाले सयाणों के चक्कर में पड़े रहे। आखिरकार 16 दिसंबर गुरुवार की रात रामगढ़ की तर्कशील सोसायटी ने रहस्योद्घाटन किया तथा गायब हुआ धन पाखाने की कुंई में खोज निकाला। सोसायटी ने परिवार के सभी सदस्यों, आस-पड़ोस तथा अन्य संबंधित लोगों से गहन पूछताछ कर हकीकत का पता लगाया और यह रहस्योद्घाटन किया। सोसासटी ने इसे महज मानवीय शरारत माना है तथा शरारती का नाम पूर्णतया गोपनीय रखा गया है। ग्रामीणों की मानें तो इस घटना के बाद उनका जंत्र-मंत्र, डोरा-डांडा व ओझा-सयाणों से विश्वास उठ गया है। यूं रहा घटनाक्रम गत मार्च माह में महेन्द्र की पत्नी की सोने की अंगूठी गायब हो गई। इसे उन्होंने भूल से कहीं ...

वरिष्ठ साहित्यकार श्री ओम पुरोहित 'कागद' जी रो राजस्थान रै सांसदा नै कागद

घणां मानीता अनै आदरजोग सांसद सा ,                  जय राजस्थानी-जय राजस्थान !                  आप उण रजस्थान रा घणां हेताळू अनै म्होबी सांसद हो जिण री मायाड़ भाषा राजस्थानी है ! आप ओ भी जाणो हो कै राजस्थान रो नांव ई राजस्थानी भाषा रै ताण थरपीज्यो हो ! आज आज़ादी रै ६३ सालां बाद भी १३ करोड़ राजस्थानी आपरी मायड़ भाशा राजस्थानी री राजमानाता सारू बिलखै ! आपां दुनियां री लूंठी भाषा रा मालक होंवता थकां ईं ग्राम पंचायत सूं लेय’र संसद तांई में आपरी मायड़ भाषा राजस्थानी में नी बोल सकां ! आज़ादी सूं लेय’र हाल तांईं अबोला हां ! आपणी जुबान माथै ताळो है ! संसद में बोलण री दरकार है कै " सगळी भाषावां नै मानता-म्हानै टाळो क्यूं-म्हारी जुबान पर ताळो क्यूं  ?"आप सूं आस है कै आप संसद रै शीतकालीन सत्र में आ बात जोरदार ढंग सूं उठास्यो अनै राजस्थानी भाषा नै संविधान री आठवीं अनुसूची में भेळण री मांग मनवा...

राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ टिब्बी की बैठक सम्पन्नः बाबूलाल शर्मा बने अध्यक्ष

टिब्बी, राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ तहसील शाखा टिब्बी की बैठक बुधवार को जिलाध्यक्ष अनिल जांदू की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। बैठक में पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई तथा जनहित से जुडी समस्याओं को समाचारों के माध्यम से हल करवानें पर बल दिया गया। बैठक में पत्रकार संघ ने मानवता भलाई के कार्य करते रहनें का संकल्प लिया। इस अवसर पर तहसील शाखा टिब्बी की कार्यकारिणी का सर्व सम्मति से गठन किया गया जिसमें बाबूलाल शर्मा अध्यक्ष, विजेन्द्र शर्मा सरंक्षक, जुगल किशोर उपाध्यक्ष, नदीम फारूकी महासचिव, प्रभुराम मेहरडा सचिव व मांगीलाल जिज्ञासु कोषाध्यक्ष चुने गये। बैठक में जिला महासिचव राजू रामगढिया व जिला वरिष्ठ सदस्य गुलाम नबी आदि उपस्थित थे।

श्रमजीवी पत्रकार संघ ने जलाये दीपक

हनुमानगढ। मुंबई हमले की प्रथम बरसी पर श्रमजीवी पत्रकार संघ की जिला इकाई ने शहीदों की याद में जिला इकाई ने शहीदों की याद में स्थानीय भगत सिंह चौक पर दीपक जलाकर श्रद्धाजंलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा। मां भारती की अस्मत पर हमला करने वाले पाक आंतककियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए मुंबई एटीएस चीफ हेमंत करकरे, अश ??क का टे व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट विजय सालस्कर के अलावा एएसआई प्रकाश मोरे, इंस्पैक्टर शंशाक शिंदे व सिपाही एआर चिटठे की शहादत को नमन करते हुए हमले में आतंकियों की गोली का निशाना बने देश व विदेश के नागरिकों की आत्मा की शंाति हेतु दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से आतंक के खिलाफ इसी तरह लडने की शक्ति देने की प्रार्थना की। इस दौरान श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष अनिल जांदू, कपिल शर्मा, राजू रामगढिया, विश्वास भठेजा, विकास भठेजा, गुलाम नबी, विनीत बिश्ई, गोपाल बंसल, देवेन्द्र शर्मा, विशु वाटस, सुरेन्द्र गोदारा के अलावा करीब आधा दर्जन टै पू चालक व अन्य स्थानीय लोग उपस्थित थे।

पत्रकारों ने दी आंदोलन की चेतावनी, जनप्रतिनिधियों ने की घटना की निंदा

हनुमानगढ़ के नोहर कस्बे के एक पत्रकार के साथ समाचार संबंधी जानकारी जानने पर एसडीएम ने दुव्र्यवहार किया। घटना को लेकर क्षेत्र के पत्रकारों की संयुक्त बैठक शनिवार को प्रेस क्लब अध्यक्ष विद्याधर मिश्रा की अध्यक्षता मे हुई। सदस्यों ने एसडीएम के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित कर भविष्य में सरकारी समाचारों के बहिष्कार करने का निर्णय लिया। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार रात्रि एक पत्रकार ने समाचार के संबंध में जानकारी मांगने पर एसडीएम इंद्रसिंह पूनियां ने अभद्र व्यवहार किया। इसके उपरांत शनिवार को माफी मांगने के बहाने बुलाकर पुन: अभद्र व्यवहार किया। यहां तक ही नहीं एसडीएम ने जिले के कई वरिष्ठ पत्रकारों से भी कुछ ऐसा ही व्यवहार किया। इससे आक्रोशित पत्रकारों ने आपात बैठक कर एसडीएम के विरुद्ध मोर्चा खोलने का निर्णय लिया तथा माफी न मांगे जाने तक सरकारी समाचारों के बहिष्कार का निर्णय लिया। बैठक में वरिष्ठ पत्रकार चंद्र मोहन छाजेड़, यूनाईटेड प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजकुमार नांगल, श्रमजीवी पत्रकार संघ के सुमन ओझा, मोहन लाल मीणा, डॉ. श्रवण सुथार, सफीमोहम्मद भाटी, युवा पत्रकार संघ के अध्यक्ष रोहताश सैनी, उपाध्...

पत्रकारों ने दी आंदोलन की चेतावनी, जनप्रतिनिधियों ने की घटना की निंदा

निंदानोहर . कस्बे के एक पत्रकार के साथ समाचार संबंधी जानकारी जानने पर एसडीएम ने दुव्र्यवहार किया। घटना को लेकर क्षेत्र के पत्रकारों की संयुक्त बैठक शनिवार को प्रेस क्लब अध्यक्ष विद्याधर मिश्रा की अध्यक्षता मे हुई। सदस्यों ने एसडीएम के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित कर भविष्य में सरकारी समाचारों के बहिष्कार करने का निर्णय लिया। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार रात्रि एक पत्रकार ने समाचार के संबंध में जानकारी मांगने पर एसडीएम इंद्रसिंह पूनियां ने अभद्र व्यवहार किया। इसके उपरांत शनिवार को माफी मांगने के बहाने बुलाकर पुन: अभद्र व्यवहार किया। यहां तक ही नहीं एसडीएम ने जिले के कई वरिष्ठ पत्रकारों से भी कुछ ऐसा ही व्यवहार किया। इससे आक्रोशित पत्रकारों ने आपात बैठक कर एसडीएम के विरुद्ध मोर्चा खोलने का निर्णय लिया तथा माफी न मांगे जाने तक सरकारी समाचारों के बहिष्कार का निर्णय लिया। बैठक में वरिष्ठ पत्रकार चंद्र मोहन छाजेड़, यूनाईटेड प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजकुमार नांगल, श्रमजीवी पत्रकार संघ के सुमन ओझा, मोहन लाल मीणा, डॉ. श्रवण सुथार, सफीमोहम्मद भाटी, युवा पत्रकार संघ के अध्यक्ष रोहताश सैनी, उपाध्यक्ष मा...

हनुमानगढ : पत्रकार देंगे सोमवार से अनशन

हनुमानगढ। जिले के टिब्बी कस्बे के पत्रकार विजेन्द्र शर्मा के साथ भादरा पुलिसकर्मी फतेह सिंह द्वारा किये गये अभद्र व्यवहार के मामले में जिला पुलिस द्वारा दोषी पुलिसकर्मी के विरूद्ध कार्यवाही न किये जाने के खिलाफ राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई हनुमानगढ ने आज जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने एक दिन का सांकेतिक धरना दिया और सोमवार तक दोषी पुलिसकमी को लाईन हाजिर न किये जाने पर संघ द्वारा क्रमिक अनशन प्रारंभ किया जायेगा। सांकेतिक धरने पर बार संघ हनुमानगढ अध्यक्ष जितेन्द्र सारस्वत के अलावा राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष अनिल जांदू, जिला महासचिव राजु रामगढिया, जिला उपाध्यक्ष कपिल शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार विनीत बिश्नोई, गुलाम नबी, प्रमोद तिवाडी, गुरचरण धुडिया, लखविन्द्र सिंह, टिब्बी इकाई अध्यक्ष बाबूलाल शर्मा, विजेन्द्र शर्मा, जुगलकिशोर सैन, प्रभुराम मेहरडा, मांगीराम जिज्ञासु आदि पत्रकारों ने धरना दिया। गौरतलब है कि 3 जुलाई को हुई इस घटना के बाद जिले के पत्रकारों द्वारा बार-बार पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारियों से मिलने के बावजूद आज तक जिला पुलिस ने दोषी के विरूद्ध कार्यवाह...

पंजाबी साहित्य की वेबसाइट का लोकार्पण

श्रीगंगानगर। उभरते हुए प्रतिभाशाली कवि गुरमीत बराड़ द्वारा तैयार पंजाबी साहित्य की ऑनलाइन पंजाबी पत्रिका लिखतम का लोकार्पण 'सीमा सन्देश' कार्यालय में आज सुबह विख्यात राजस्थानी कवि मोहन आलोक, श्रेष्ठ पंजाबी कहानीकार हरपाल सिंह लखियां, संस्कृत के विद्वान डॉ. सत्यव्रत वर्मा, मेजर रवि किंगरा, राजस्थान साहित्य अकादमी के उपाध्यक्ष विद्यासागर शर्मा, अली मोहम्मद पडि़हार, प्राचार्य अरविन्द्र सिंह, पंजाब से साहित्यकार महेन्द्रजीत सिंह बहावालिया, भारत भूषण शून्य, सीमा सन्देश के सम्पादक ललित शर्मा आदि की उपस्थिति में किया गया। यह राजस्थान की पहली पंजाबी साहित्य की ऑनलाइन पंजाबी पत्रिका है। इसका नामकरण गुरबाणी में से शबद लेकर किया गया है। पंजाबी साहित्य के अलावा अन्य भाषाओं के साहित्यकारों को भी इसमें स्थान दिया गया है। इनमें स्थानीय लेखक यथा- मंगत बादल, ओम पुरोहित 'कागदÓ भी शामिल हैं। हरपाल सिंह लखियां, मेजर मांगट, संतोख सिंह आदि की कहानियों, दर्शन बुट्टर की कविताओं के साथ-साथ लखियां के कहानी संग्रह सहित कुछ पुस्तकों की समीक्षा भी है। स्वयं गुरमीत बराड़ की पुस्तकों की जानकारी भी इसमें ...

पंजाबी साहित्य की वेबसाइट का लोकार्पण

श्रीगंगानगर। उभरते हुए प्रतिभाशाली कवि गुरमीत बराड़ द्वारा तैयार पंजाबी साहित्य की ऑनलाइन पंजाबी पत्रिका लिखतम का लोकार्पण 'सीमा सन्देश' कार्यालय में आज सुबह विख्यात राजस्थानी कवि मोहन आलोक, श्रेष्ठ पंजाबी कहानीकार हरपाल सिंह लखियां, संस्कृत के विद्वान डॉ. सत्यव्रत वर्मा, मेजर रवि किंगरा, राजस्थान साहित्य अकादमी के उपाध्यक्ष विद्यासागर शर्मा, अली मोहम्मद पडि़हार, प्राचार्य अरविन्द्र सिंह, पंजाब से साहित्यकार महेन्द्रजीत सिंह बहावालिया, भारत भूषण शून्य, सीमा सन्देश के सम्पादक ललित शर्मा आदि की उपस्थिति में किया गया। यह राजस्थान की पहली पंजाबी साहित्य की ऑनलाइन पंजाबी पत्रिका है। इसका नामकरण गुरबाणी में से शबद लेकर किया गया है। पंजाबी साहित्य के अलावा अन्य भाषाओं के साहित्यकारों को भी इसमें स्थान दिया गया है। इनमें स्थानीय लेखक यथा- मंगत बादल, ओम पुरोहित 'कागदÓ भी शामिल हैं। हरपाल सिंह लखियां, मेजर मांगट, संतोख सिंह आदि की कहानियों, दर्शन बुट्टर की कविताओं के साथ-साथ लखियां के कहानी संग्रह सहित कुछ पुस्तकों की समीक्षा भी है। स्वयं गुरमीत बराड़ की पुस्तकों की जानकारी भी इसमें ...

''PRESS'' शब्द का दुरपयोग

‎''प्रेस'' शब्द का आम लोग भी नाजायज फायदा उठाने से नही चुकते | कुछ लोग जिन्हें सही ढंग से कलम पकडनी भी नही आती और पत्रकार बन जाते है | महज उदेश्य शहर में शान से चले बस यातायात पुलिस चोराहे पर न रोके | शहरमें ''PRESS'' शब्द का बहुत ज्यादा दुरपयोग होने लगा था | अपनी सुविधा के लिए हर किसी ने अपने वाहनों पर ''PRESS'' लिखा रखा था |जब की ऐसे लोगो का पत्रकारिता से दूर-दूर तक कोई वास्ता ही नही था |ऐसे वाहन चालको की भरमार शहर में अपनी आँखों के सामने देख कर पत्रकार इतने व्यथ...ित और चिंतित हुए कि खुद ने ही ''PRESS'' लिखना छोड़ दिया | उस के बाद तो यातायात पुलिस के सहयोग से नाकाबंदी कर सेंकडो वाहनों कि धरपकड़ कर चालान काटे और ''PRESS'' शब्द हटवाए |