पत्रकारों ने दी आंदोलन की चेतावनी, जनप्रतिनिधियों ने की घटना की निंदा

हनुमानगढ़ के नोहर कस्बे के एक पत्रकार के साथ समाचार संबंधी जानकारी जानने पर एसडीएम ने दुव्र्यवहार किया। घटना को लेकर क्षेत्र के पत्रकारों की संयुक्त बैठक शनिवार को प्रेस क्लब अध्यक्ष विद्याधर मिश्रा की अध्यक्षता मे हुई। सदस्यों ने एसडीएम के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित कर भविष्य में सरकारी समाचारों के बहिष्कार करने का निर्णय लिया। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार रात्रि एक पत्रकार ने समाचार के संबंध में जानकारी मांगने पर एसडीएम इंद्रसिंह पूनियां ने अभद्र व्यवहार किया। इसके उपरांत शनिवार को माफी मांगने के बहाने बुलाकर पुन: अभद्र व्यवहार किया। यहां तक ही नहीं एसडीएम ने जिले के कई वरिष्ठ पत्रकारों से भी कुछ ऐसा ही व्यवहार किया। इससे आक्रोशित पत्रकारों ने आपात बैठक कर एसडीएम के विरुद्ध मोर्चा खोलने का निर्णय लिया तथा माफी न मांगे जाने तक सरकारी समाचारों के बहिष्कार का निर्णय लिया। बैठक में वरिष्ठ पत्रकार चंद्र मोहन छाजेड़, यूनाईटेड प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजकुमार नांगल, श्रमजीवी पत्रकार संघ के सुमन ओझा, मोहन लाल मीणा, डॉ. श्रवण सुथार, सफीमोहम्मद भाटी, युवा पत्रकार संघ के अध्यक्ष रोहताश सैनी, उपाध्यक्ष मालचंद व्यास, रमेश, किशोर तिवाड़ी, मदन शर्मा, नारद मोदी, किशन सैनी, सुमेरसिंह पंवार, दीपक भाटी व गुरमुखसिंह गिल आदि पत्रकार मौजूद थे। विधायक राठौड़ ने की घटना की निंदा: पूर्वमंत्री व भाजपा विधायक राजेंद्रसिंह राठौड़ ने भी घटना निंदा करते हुए कहा कि जब एसडीएम पत्रकारों के साथ इस तरह का व्यवहार करे तो आम आदमी के साथ कैसा व्यवहार होता होगाï। राठौड़ ने तुरंत राज्य के गृह सचिव को मामले की जानकारी दी तथा कार्रवाई की मांग की। वहीं विधायक अभिषेक मटोरिया, पूर्व विधायक सुचित्रा आर्य, राजस्थान लघु समाचार पत्र संपादक संघ के प्रदेशाध्यक्ष बाबुलाल भारती व कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रवण तंवर आदि सहित दोनों जिलों के पत्रकार संगठनों ने घटना को निंदनीय बताया।संगरिया. नोहर के पत्रकार रोहताश सैनी के साथ एसडीएम द्वारा किए गए दुव्र्यवहार के खिलाफ क्षेत्र के पत्रकारों ने शनिवार को बैठक आयोजित कर निंदा प्रस्ताव पारित किया। राजस्थान पत्रकार संघ के अध्यक्ष अनिल भोबिया ने एसडीएम इंद्रसिंह पूनिया के व्यवहार को अशोभनीय एवं पत्रकारों के हितों पर कुठाराघात करने वाला बताया। उपाध्यक्ष राजेश डोडा ने इसे लोक सेवक के नियमों के खिलाफ बताया। पत्रकारों ने पूनियां द्वारा खेद नहीं व्यक्त करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। बैठक में सचिव पवन सिंगला, वष्ठिï पत्रकार विद्यासागर शर्मा, अवतार सिंह छिब्बर, सुभाष बिश्नोई, धीरज गोयल, योगेंद्र गुप्ता आदि मौजूद थे। पीलीबंगा. प्रेस क्लब की बैठक शनिवार को अध्यक्ष प्रेमसागर पेड़ीवाल की अध्यक्षता में हुई। सदस्यों ने नोहर एसडीएम द्वारा पत्रकार रोहताश सैनी के साथ किए गए दुव्र्यवहार की निंदा कर रोष जताया। बैठक में अशोक राजपुरोहित, डॉ. बृजलाल शर्मा, जितेंद्र गुप्ता, शंकर तेजरा, यश गुप्ता, गोविंद लालवानी, राजेश अरोड़ा व राजकुमार बजाज आदि पत्रकार मौजूद थे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

देर रात संगरिया क्षेत्र में लोहे की रॉड से पीट-पीट कर युवक की हत्या

प्रशासन शहरों के संग अभियान में जारी गलत पट्टे रद्द होने शुरू

राइट टू हेल्थ के बाद अब बनेंगे नए जिले और संभाग

खुलासा: हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर का एक बड़ा युवा वर्ग अब एमडी ड्रग्स की गिरफ्त में

आखिर अचानक क्यों निकल पड़े पड़े सुबह - सुबह घर से CM भजनलाल ?

शादी में आखिर तोरण क्यों मारा जाता है, इस रस्म के किए बगैर फेरे क्यों नहीं होते ?

हनुमान बेनीवाल, भगवंत मान और केजरीवाल एक साथ

टोडिये पालने पर मिल रहे रुपए, किसान राजी

जाट समाज ने बढ़ा दी सीएम की टेंशन! भजनलाल शर्मा के गृह जिले में मचेगा बवाल?

निःशुल्क विशेष योग्यजन सहायक उपकरण वितरण शिविर का शुभारंभ।