''PRESS'' शब्द का दुरपयोग
''प्रेस'' शब्द का आम लोग भी नाजायज फायदा उठाने से नही चुकते | कुछ लोग जिन्हें सही ढंग से कलम पकडनी भी नही आती और पत्रकार बन जाते है | महज उदेश्य शहर में शान से चले बस यातायात पुलिस चोराहे पर न रोके |
शहरमें ''PRESS'' शब्द का बहुत ज्यादा दुरपयोग होने लगा था | अपनी सुविधा के लिए हर किसी ने अपने वाहनों पर ''PRESS'' लिखा रखा था |जब की ऐसे लोगो का पत्रकारिता से दूर-दूर तक कोई वास्ता ही नही था |ऐसे वाहन चालको की भरमार शहर में अपनी आँखों के सामने देख कर पत्रकार इतने व्यथ...ित और चिंतित हुए कि खुद ने ही ''PRESS'' लिखना छोड़ दिया | उस के बाद तो यातायात पुलिस के सहयोग से नाकाबंदी कर सेंकडो वाहनों कि धरपकड़ कर चालान काटे और ''PRESS'' शब्द हटवाए |
शहरमें ''PRESS'' शब्द का बहुत ज्यादा दुरपयोग होने लगा था | अपनी सुविधा के लिए हर किसी ने अपने वाहनों पर ''PRESS'' लिखा रखा था |जब की ऐसे लोगो का पत्रकारिता से दूर-दूर तक कोई वास्ता ही नही था |ऐसे वाहन चालको की भरमार शहर में अपनी आँखों के सामने देख कर पत्रकार इतने व्यथ...ित और चिंतित हुए कि खुद ने ही ''PRESS'' लिखना छोड़ दिया | उस के बाद तो यातायात पुलिस के सहयोग से नाकाबंदी कर सेंकडो वाहनों कि धरपकड़ कर चालान काटे और ''PRESS'' शब्द हटवाए |