श्रमजीवी पत्रकार संघ ने जलाये दीपक
हनुमानगढ। मुंबई हमले की प्रथम बरसी पर श्रमजीवी पत्रकार संघ की जिला इकाई ने शहीदों की याद में जिला इकाई ने शहीदों की याद में स्थानीय भगत सिंह चौक पर दीपक जलाकर श्रद्धाजंलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा। मां भारती की अस्मत पर हमला करने वाले पाक आंतककियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए मुंबई एटीएस चीफ हेमंत करकरे, अश ??क का टे व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट विजय सालस्कर के अलावा एएसआई प्रकाश मोरे, इंस्पैक्टर शंशाक शिंदे व सिपाही एआर चिटठे की शहादत को नमन करते हुए हमले में आतंकियों की गोली का निशाना बने देश व विदेश के नागरिकों की आत्मा की शंाति हेतु दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से आतंक के खिलाफ इसी तरह लडने की शक्ति देने की प्रार्थना की। इस दौरान श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष अनिल जांदू, कपिल शर्मा, राजू रामगढिया, विश्वास भठेजा, विकास भठेजा, गुलाम नबी, विनीत बिश्ई, गोपाल बंसल, देवेन्द्र शर्मा, विशु वाटस, सुरेन्द्र गोदारा के अलावा करीब आधा दर्जन टै पू चालक व अन्य स्थानीय लोग उपस्थित थे।