श्रमजीवी पत्रकार संघ ने जलाये दीपक

हनुमानगढ। मुंबई हमले की प्रथम बरसी पर श्रमजीवी पत्रकार संघ की जिला इकाई ने शहीदों की याद में जिला इकाई ने शहीदों की याद में स्थानीय भगत सिंह चौक पर दीपक जलाकर श्रद्धाजंलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा। मां भारती की अस्मत पर हमला करने वाले पाक आंतककियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए मुंबई एटीएस चीफ हेमंत करकरे, अश ??क का टे व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट विजय सालस्कर के अलावा एएसआई प्रकाश मोरे, इंस्पैक्टर शंशाक शिंदे व सिपाही एआर चिटठे की शहादत को नमन करते हुए हमले में आतंकियों की गोली का निशाना बने देश व विदेश के नागरिकों की आत्मा की शंाति हेतु दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से आतंक के खिलाफ इसी तरह लडने की शक्ति देने की प्रार्थना की। इस दौरान श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष अनिल जांदू, कपिल शर्मा, राजू रामगढिया, विश्वास भठेजा, विकास भठेजा, गुलाम नबी, विनीत बिश्ई, गोपाल बंसल, देवेन्द्र शर्मा, विशु वाटस, सुरेन्द्र गोदारा के अलावा करीब आधा दर्जन टै पू चालक व अन्य स्थानीय लोग उपस्थित थे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

देर रात संगरिया क्षेत्र में लोहे की रॉड से पीट-पीट कर युवक की हत्या

प्रशासन शहरों के संग अभियान में जारी गलत पट्टे रद्द होने शुरू

राइट टू हेल्थ के बाद अब बनेंगे नए जिले और संभाग

आखिर क्यों उठानी पड़ी विधायक बंसल को विधानसभा में सट्टे के खिलाफ आवाज ?

खुलासा: हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर का एक बड़ा युवा वर्ग अब एमडी ड्रग्स की गिरफ्त में

आखिर अचानक क्यों निकल पड़े पड़े सुबह - सुबह घर से CM भजनलाल ?

शादी में आखिर तोरण क्यों मारा जाता है, इस रस्म के किए बगैर फेरे क्यों नहीं होते ?

हनुमान बेनीवाल, भगवंत मान और केजरीवाल एक साथ

टोडिये पालने पर मिल रहे रुपए, किसान राजी

जाट समाज ने बढ़ा दी सीएम की टेंशन! भजनलाल शर्मा के गृह जिले में मचेगा बवाल?