हनुमानगढ : पत्रकार देंगे सोमवार से अनशन
हनुमानगढ। जिले के टिब्बी कस्बे के पत्रकार विजेन्द्र शर्मा के साथ भादरा पुलिसकर्मी फतेह सिंह द्वारा किये गये अभद्र व्यवहार के मामले में जिला पुलिस द्वारा दोषी पुलिसकर्मी के विरूद्ध कार्यवाही न किये जाने के खिलाफ राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई हनुमानगढ ने आज जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने एक दिन का सांकेतिक धरना दिया और सोमवार तक दोषी पुलिसकमी को लाईन हाजिर न किये जाने पर संघ द्वारा क्रमिक अनशन प्रारंभ किया जायेगा। सांकेतिक धरने पर बार संघ हनुमानगढ अध्यक्ष जितेन्द्र सारस्वत के अलावा राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष अनिल जांदू, जिला महासचिव राजु रामगढिया, जिला उपाध्यक्ष कपिल शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार विनीत बिश्नोई, गुलाम नबी, प्रमोद तिवाडी, गुरचरण धुडिया, लखविन्द्र सिंह, टिब्बी इकाई अध्यक्ष बाबूलाल शर्मा, विजेन्द्र शर्मा, जुगलकिशोर सैन, प्रभुराम मेहरडा, मांगीराम जिज्ञासु आदि पत्रकारों ने धरना दिया। गौरतलब है कि 3 जुलाई को हुई इस घटना के बाद जिले के पत्रकारों द्वारा बार-बार पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारियों से मिलने के बावजूद आज तक जिला पुलिस ने दोषी के विरूद्ध कार्यवाही नहीं की और पुलिस प्रशासन द्वारा संतोषजनक जबाव न मिलने पर गत दिनों पत्रकारों ने काली पट्टी बांधकर रोष प्रकट किया था और धरने की चेतावनी दी मगर जिला पुलिस द्वारा कार्यवाही न करने पर पत्रकारों ने सांकेतिक धरने के माध्यम से दोषी के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की। राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ के सांकेतिक धरने को पहले ही दिन विभिन्न संगठनों का सहयोग भी मिला और जिला बार एसोसिएशन ने लिखित रूप से पत्रकारों के धरने का समर्थन किया और बार एसोसिएशन अध्यक्ष जितेन्द्र सारस्वत ने भी पत्रकारों के समर्थन में धरना दिया और आंदोलन में सहयोग का आश्वासन दिया।