राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ टिब्बी की बैठक सम्पन्नः बाबूलाल शर्मा बने अध्यक्ष
टिब्बी, राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ तहसील शाखा टिब्बी की बैठक बुधवार को जिलाध्यक्ष अनिल जांदू की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। बैठक में पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई तथा जनहित से जुडी समस्याओं को समाचारों के माध्यम से हल करवानें पर बल दिया गया। बैठक में पत्रकार संघ ने मानवता भलाई के कार्य करते रहनें का संकल्प लिया। इस अवसर पर तहसील शाखा टिब्बी की कार्यकारिणी का सर्व सम्मति से गठन किया गया जिसमें बाबूलाल शर्मा अध्यक्ष, विजेन्द्र शर्मा सरंक्षक, जुगल किशोर उपाध्यक्ष, नदीम फारूकी महासचिव, प्रभुराम मेहरडा सचिव व मांगीलाल जिज्ञासु कोषाध्यक्ष चुने गये। बैठक में जिला महासिचव राजू रामगढिया व जिला वरिष्ठ सदस्य गुलाम नबी आदि उपस्थित थे।