संदेश

जनवरी, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राजस्थान पुलिस महकमे में फेरबदलः राजीव शर्मा एसीबी और गौरव श्रीवास्तव मुख्यमंत्री की सुरक्षा संभालेंगे

चित्र
जयपुर।  राज्य सरकार ने बुधवार को एक आदेश जारी करके पुलिस प्रशासन में फेरबदल किया है। इसमें महत्वपूर्ण बदलाव करते हुए राजीव कुमार शर्मा को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो और गौरव श्रीवास्तव को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है।  उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शपथ लेते ही भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने का विजन अफसरों को दिया है। इसी तरह सीएम सिटी भरतपुर में क्राइम कंट्रोल करने के लिए राहुल प्रकाश को आईजी रेंज भरतपुर लगाया गया है। राहुल प्रकाश को अपराधियों के प्रति सख्त लहजे वाला अफसर माना जाता है।  कार्मिक विभाग की ओर से जारी सूची के मुताबिक एचजी राघवेंद्र सुहासा को अब आईजी रेलवे और हिंगलाज दान को आईजी रूल्स, रविदत्त गौड़ को आईजी रेंज कोटा, प्रसन्न कुमार खमेसरा को आईजी सीआईडी सीबी, विकास कुमार को आईजी रेंज जोधपुर, राजेंद्र सिंह को पुलिस कमिश्नर जोधपुर, जय नारायण को आईजी इंटेलीजेंस, अंशुमन भौमिया को आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) अनिल कुमार टांक को आईजी कानून-व्यवस्था और ओमप्रकाश द्वितीय को डीआईजी पाली रेंज लगाया गया है।  उल्लेखनीय ह...

एएलपी की भर्ती में आयु सीमा में 3 वर्षों की छूट प्रक्रिया पूरी करने हेतु संभावित टाईमलाइन जारी

चित्र
हनुमानगढ़ । विगत दिनों रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा सीईएन-01/2024 के द्वारा सहायक लोको पायलट हेतु नोटिफिकेशन निकाले गए थे। इस नोटिफिकेशन को लेकर अभ्यर्थियों के मध्य उत्पन्न भ्रांतियों को दूर करने हेतु एक ओर जहां आयु सीमा में राहत देने का निर्णय लिया गया है, वहीं दूसरी ओर भर्ती प्रक्रिया निर्धारित समय सीमा में पूरी की जा सके इसके लिए टाईमलाईन भी जारी की गई है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण बताया कि कोविड महामारी के कारण कुछ उम्मीदवारों की आयु नोटिफिकेशन में तय आयु सीमा  से ज्यादा हो गई है, इसी के मद्देनजर उन उम्मीदवारों को राहत देने के उद्देश्य से सहायक लोको पायलट की भर्ती के लिए तय आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट भी प्रदान की गई है। अब सामान्य श्रेणी एवं ईडब्लूएस के अभ्यर्थी जिनकी जन्मतिथि 02-07-1991 और 01-07-2006 के बीच है इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसी तरह ओबीसी (एनसीएल) के अभ्यर्थी जिनकी जन्मतिथि 02-07-1988 और 01-07-2006 के बीच है तथा एसी/एसटी के अभ्यर्थी जिनकी जन्मतिथि 02-07-1986 और 01-07-2006 के बीच है, इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। ...

पांचवी व आठवीं बोर्ड फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ी

चित्र
हनुमानगढ़ । प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन कक्षा 5 एवं प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र कक्षा 8 के ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2023 थी। लेकिन प्रदेश के बहुत से स्कूलों के आवेदन अब तक नहीं भरे गए थे क्योंकि बीच में सर्दियों के अवकाश व ऑनलाइन पोर्टल पर सर्वर डाउन को लेकर फॉर्म नहीं भरे गए थे। इस पर स्कूल संगठनों ने इसको लेकर सरकार से मांग की जिस पर आज बजरंग लाल पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान, बीकानेर ने बुधवार को 31 जनवरी से यह तिथि बढ़ाकर अब 5 फरवरी 2024 कर दी गई है। अगर 5 फरवरी तक दोनों बोर्ड के कोई विद्यालय में किसी विद्यार्थी का फॉर्म भरने से रहता है तो विद्यालय प्रशासन की खुद की जिम्मेदारी होगी।

शादी में आखिर तोरण क्यों मारा जाता है, इस रस्म के किए बगैर फेरे क्यों नहीं होते ?

चित्र
  -ः  अनिल जान्दू :- शादी में आखिर तोरण क्यों मारा जाता है और इस रस्म के बाद ही फेरे क्यों होते है। तोरण पर तोता बनाया जाता है या चिड़ियां ? क्या शादीशुदा और क्या कुंवारे किसी को भी पता नहीं है की लकड़ी से बने हुए इस ढांचे जैसी आकृति पर छड़ी या तलवार से वार करने के बाद ही दुल्हन के घर में प्रवेश क्यों होता है। लोग उस वक्त शादी में अक्सर बातें भी करते हैं की इस प्रथा के बारे में एक कहानी सुनी तो है पर अब याद नहीं है। राजस्थान राज्य से बाहर से आए हुए लोग जब हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर सहित अन्य जिलों कस्बों के गांवों और शहरों में घूमते हैं तो उन्हें लोगों के घरों के दरवाजे के ऊपर लकड़ी नुमा टंगा हुआ यह ढांचा बड़ा अजीब लगता है। कोतूहल की दृष्टि से देखते हुए लोग इसे सजावटी या फिर अंधविश्वास से जुड़ा हुआ प्रतीक मानते हैं लेकिन वास्तविकता यह है कि यह यह कृति वैवाहिक रस्म कार्यों का अभिन्न अंग है। हिन्दू समाज में शादी में तोरण मारने की एक आवश्यक रस्म है। जो सदियों से चली आ रही है। लेकिन अधिकतर लोग नहीं जानते कि यह रस्म कैसे शुरू हुई। राजस्थान एक बहुत बड़ा प्रदेश है और यहां हर क्षेत्र ...

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस, पदाधिकारियों से संवाद करने आएंगे प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा, प्रदेश प्रभारी रंधावा और नेता प्रतिपक्ष जुली

चित्र
कांग्रेस 1 फरवरी को लोकतंत्र बचाओ अभियान की शुरुआत श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र से करेगी - अनिल जान्दू हनुमानगढ़/श्रीगंगानगर।   लोकसभा चुनाव को लेकर अब कांग्रेस एक्टिव मोड में आ गई है। वैसे भी कांग्रेस श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र के हनुमानगढ़ जिले में नोहर, पीलीबंगा, संगरिया और श्रीगंगानगर जिले में श्रीकरणपुर और सूरतगढ़ से अपने विधानसभा प्रत्याशी जीतने के बाद से श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र में उत्साहित नजर आ रही है। दोनों जिलों के अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी कांग्रेस पार्टी ने जीतने वाले प्रत्याशी के समकक्ष वोट लिए हैं। इसीलिए प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा बार-बार इस क्षेत्र के चक्कर लगा रहे हैं। प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली पार्टी के श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उनकी राय लेंगे।  प्रदेश कांग्रेस कमेटी केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारों द्वारा लोकतांत्रिक संस्थाओं की एक-एक कर की जा रही हत्या के खिलाफ एक बड़ा अभियान शुरू करने जा रही है। इसी के तहत  तीनों वरिष्ठ नेता 31 ...

हर सप्ताह होगा अब हॉस्पिटल का निरीक्षण, सरकार को भेजी जाएगी प्रत्येक सोमवार को रिपोर्ट

चित्र
  महात्मा गांधी  राजकीय जिला  चिकित्सालय - अनिल जान्दू हनुमानगढ़। स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए हर सप्ताह निरीक्षण व्यवस्था लागू की गई है। इसके लिए राजस्थान सरकार ने प्रशानिक अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी है। अस्पतालों का निरीक्षण करने के लिए संभागीय आयुक्त, जिला कलक्टर, अतिरिक्त जिला कलक्टर, एसडीओ तथा तहसीलदार को जिम्मेदारी दी गई है। जिला अस्पताल एवं अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों में व्यवस्थाओं को सुधारने तथा मरीजों को सरकार की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं को और मजबूत करने के लिए अब प्रशासनिक अधिकारी हर सप्ताह निरीक्षण करेंगे। इसकी सही हकीकत से रूबरू होने के बाद रिपोर्ट तैयार करके सरकार को भेजेंगे। गत दिनों मुख्य सचिव सुधांशु पंत ने संभागीय आयुक्त एवं जिला कलक्टर को इस संबंध में पत्र भेजा हैं। मरीजों को किन परेशानियों का सामना करना पड़ा और इसका कैसे सुधार किया जा सकता है। चिकित्सकों एवं अन्य कर्मचारियों के समय पर आने की स्थिति। भर्ती मरीजों को क्या सुविधाएं मिल रही हैं। निशुल्क दवा योजना में कितनी दवाइयां मरीजों को मिल रही हैं। लेबर रूम की स्थिति, जांच कार्य एवं ...

बच्चों के वर्ल्ड रिकॉर्ड में हनुमानगढ़ का भी रहेगा योगदान। वर्ल्ड रिकॉर्ड की तैयारियां जोरों-शोरो पर शुरू

चित्र
 जिले के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में स्टूडेंट को अध्यापक करवाएंगे अब योग अभ्यास FILE PHOTO भजनलाल  सरकार अब स्टूडेंट से करवाएगी सूर्य नमस्कार   बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावक और अध्यापक भी होंगे   शामिल  सरकार कर रही है विश्व रिकार्ड बनाने का दावा  अनिल जान्दू हनुमानगढ़।  राज्य सरकार की पहल पर जिले के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में अब स्टूडेंट्स को योग अभ्यास करवाने की तैयारी पर योजना बनाते हुए जिम्मेदरिया तय की जा रही है। प्रदेश की भजन लाल सरकार इसको लेकर पहले से ही आदेश जारी कर चुकी है। इसके तहत आगामी 15 फरवरी यानी जिस दिन सूर्य सप्तमी होगी। उस  दिन पूरे प्रदेश के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों से सूर्य नमस्कार करवाया जाएगा। इसके लिए सबसे पहले स्कूल में ड्यूटी पर तैनात सभी अध्यापकों को योग टीचर से ट्रेनिंग दिलवाई जाएगी। जिसके लिए ट्रेनर्स को नियुक्त करना शुरू कर दिया गया है। वहीं अध्यापकों की ट्रेनिंग पूर्ण होने के बाद विद्यार्थियों सहित अन्य अध्यापक और बच्चों के अभिभावकों के साथ आम जनता और जन प्रतिनिधि म...

नीतिश की चालों से इंडिया गठबंधन को झटका -ः ललित गर्ग:-

चित्र
  अब लगभग यह तय हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को विपक्षी दलों एवं उनके नेताओं के द्वारा हल्के में लेने की स्थितियां उनके लिये कितनी भारी हो सकती है। दूसरा भारत की राजनीति में भाजपा अगर कुछ करने की ठान लेती है तो वह उसे पूरा करती ही है। बिहार में सत्ता का समीकरण बदलना इसी बात का द्योतक है। बिहार में जारी सियासी उथलपुलथ के बीच आरजेडी के राज्यसभा सांसद अहमद अशफाक ने बड़ा ऐलान करते हुए आखिर कह ही दिया है कि अब जेडीयू और आरजेडी का रिश्ता टूट गया है। इस बात के प्रबल संकेत मिल रहे हैं कि मुख्यमंत्री और जेडीयू नेता नीतीश कुमार ने आरजेडी से अलग होने का फैसला कर लिया है। अगर ऐसा हुआ तो बिहार में न केवल महागठबंधन की सरकार गिर जाएगी बल्कि इंडिया महागठबंधन में भी दरारे पड़ जायेगी। यह भी संभावनाएं व्यक्त की जा रही है कि इसके बाद नीतीश एक बार फिर भाजपा के साथ मिलकर बिहार में सरकार बना सकते हैं। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा की रणनीति का यह एक बड़ा दांव सफल होता हुआ दिख रहा है। वैसे भाजपा एवं जेडीयू नेता नीतीश कुमार के बीच भीतर-ही-भीतर यह कीचड़ी विगत कुछ समय से...

ईवीएम की प्रथम स्तरीय जांच के साथ प्रदेश में लोकसभा सभा चुनाव की तैयारियों की प्रक्रिया शुरू - मुख्य निर्वाचन अधिकारी

चित्र
जयपुर/श्रीगंगानगर। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा कि इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) के साथ ही निर्वाचन विभाग द्वारा प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारियों की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं पारदर्शी चुनाव के लिए ईवीएम की प्रथम स्तरीय जांच जरूरी है। गुप्ता ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में लोकसभा आम चुनाव हेतु ईवीएम/वीवीपेैट मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) का कार्य भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड, बेंगलुरु के इंजीनीयर्स द्वारा 27 जनवरी, 2024 से राज्य के सभी जिलों में प्रारंभ किया गया हैं। उन्होंने बताया कि उक्त मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच का कार्य 20 फरवरी, 2024 का पूर्ण होने की संभावना हैं। यह कार्य मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य  राजनैतिक दलों की उपस्थति में किया जायेगा। ईवीएम से तात्पर्य बैलेट यूनिट (बीयू), कंट्रोल यूनिट (सीयू) और वीवीपीएटी से है। राज्य के जिलों में  274 इंजीनियरो द्वारा लगभग 83000 बीयू, 73000 सीयू और 73000 vvpat मशीनों की एफएलसी करवाई जायेगी। इसी की पालना म...

निःशुल्क विशेष योग्यजन सहायक उपकरण वितरण शिविर का शुभारंभ।

चित्र
नवज्योति विशेष शिक्षा महाविद्यालय में आज तीन दिवसीय निःशुल्क विशेष हनुमानगढ़। योग्यजन सहायक उपकरण वितरण शिविर का शुभारंभ जिला कलेक्टर  कान्हा राम जी, विधायक गणेश बंसल, चेयरपर्सन नगर परिषद  सुमित रणवां द्वारा किया गया। यह शिविर सौर चिंतक बृज नारायण की स्मृति में जंक्शन  स्थित नवज्योति विकलांग कल्याण एवं  पुनर्वास संस्थान, जिला प्रशासन हनुमानगढ. जिला विकलांग संघ श्रीगंगानगर  तथा भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर के सहयोग द्वारा लगाया गया  है। इस शिविर में आज 300 से अधिक दिव्यांग व्यक्तियों ने अपना पंजीकरण  करवाया जिसमें से 100 दिव्यांग व्यक्तियों को ट्राईसाईकिल 40 दिव्यांग  व्यक्तियों को व्हील चैयर 40 बैसाखी 100 ग्रुप हियरिंग एड (सुनने वाली मशीन) 60 दिव्यांग व्यक्तियों को कृत्रिम अंग 30 वॉकिंग स्टिक उपकरणों का  वितरण किया गया।  उप निदेशक, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग, हनुमानगढ विक्रम शेखावत  ने बताया कि यह शिविर दो दिन और चलेगा और शिविर में उपस्थित सभी  अतिथियों, दिव्यांग व्यक्तियों और कार्यकर्ताओं से निवेदन किया की इस...