देर रात संगरिया क्षेत्र में लोहे की रॉड से पीट-पीट कर युवक की हत्या
हनुमानगढ़। संगरिया पुलिस ने देर रात एक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। वही एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। वहीं शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। प्राप्त जानकारी अनुसार कुलदीप सिंह पुत्र सुखदेव सिंह जटसिख निवासी वार्ड नंबर 3 जंडवाला सिखान ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि मेरा भाई संदीप सिंह दत्तक पुत्र मलकीत सिंह जाति जटसिख वार्ड नंबर 3 जण्डवाला सिखान बृहस्पतिवार सुबह करीब 11 बजे सोमा सिंह पुत्र नत्था सिंह जाति जटसिख जंडवाला सिखान अपने मोटरसाइकिल पर बिठाकर घर से जोहड़े के पास ले गया था। इतने में जसकरण सिंह, बलकरण सिंह पुत्रगण शीतल सिंह व रमनदीप सिंह पुत्र जसकरण सिंह जाति जटसिख जंडवाला सिखान व हिम्मता सिंह पुत्र छिन्दा सिंह जटसिख साकिन रोही संतपुरा व जितेंद्र सिंह उर्फ काका सिंह पुत्र शिवराज सिंह जाति जटसिख साकिन ढाणी चक 12 एएमपी जंडवाला सिखान तहसील संगरिया ने भाई संदीप सिंह व सोमा सिंह को बाइक पर जाते हुए कार से टक्कर मारकर नीचे गिरा दिया। इसके बाद ...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें