ईवीएम की प्रथम स्तरीय जांच के साथ प्रदेश में लोकसभा सभा चुनाव की तैयारियों की प्रक्रिया शुरू - मुख्य निर्वाचन अधिकारी

जयपुर/श्रीगंगानगर। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा कि इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) के साथ ही निर्वाचन विभाग द्वारा प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारियों की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं पारदर्शी चुनाव के लिए ईवीएम की प्रथम स्तरीय जांच जरूरी है। गुप्ता ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में लोकसभा आम चुनाव हेतु ईवीएम/वीवीपेैट मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) का कार्य भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड, बेंगलुरु के इंजीनीयर्स द्वारा 27 जनवरी, 2024 से राज्य के सभी जिलों में प्रारंभ किया गया हैं। उन्होंने बताया कि उक्त मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच का कार्य 20 फरवरी, 2024 का पूर्ण होने की संभावना हैं। यह कार्य मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य  राजनैतिक दलों की उपस्थति में किया जायेगा।


ईवीएम से तात्पर्य बैलेट यूनिट (बीयू), कंट्रोल यूनिट (सीयू) और वीवीपीएटी से है। राज्य के जिलों में  274 इंजीनियरो द्वारा लगभग 83000 बीयू, 73000 सीयू और 73000 vvpat मशीनों की एफएलसी करवाई जायेगी। इसी की पालना में शनिवार को जिले में उक्त कार्य शुरू किया गया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद कुमार जाखड़ और इंजीनियर्स सहित अन्य मौजूद रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

देर रात संगरिया क्षेत्र में लोहे की रॉड से पीट-पीट कर युवक की हत्या

प्रशासन शहरों के संग अभियान में जारी गलत पट्टे रद्द होने शुरू

राइट टू हेल्थ के बाद अब बनेंगे नए जिले और संभाग

खुलासा: हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर का एक बड़ा युवा वर्ग अब एमडी ड्रग्स की गिरफ्त में

आखिर अचानक क्यों निकल पड़े पड़े सुबह - सुबह घर से CM भजनलाल ?

शादी में आखिर तोरण क्यों मारा जाता है, इस रस्म के किए बगैर फेरे क्यों नहीं होते ?

हनुमान बेनीवाल, भगवंत मान और केजरीवाल एक साथ

टोडिये पालने पर मिल रहे रुपए, किसान राजी

जाट समाज ने बढ़ा दी सीएम की टेंशन! भजनलाल शर्मा के गृह जिले में मचेगा बवाल?

निःशुल्क विशेष योग्यजन सहायक उपकरण वितरण शिविर का शुभारंभ।