देर रात संगरिया क्षेत्र में लोहे की रॉड से पीट-पीट कर युवक की हत्या

 हनुमानगढ़। संगरिया पुलिस ने देर रात एक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। वही एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। वहीं शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। प्राप्त जानकारी अनुसार कुलदीप सिंह पुत्र सुखदेव सिंह जटसिख निवासी वार्ड नंबर 3 जंडवाला सिखान ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि मेरा भाई संदीप सिंह दत्तक पुत्र मलकीत सिंह जाति जटसिख वार्ड नंबर 3 जण्डवाला सिखान बृहस्पतिवार सुबह करीब 11 बजे सोमा सिंह पुत्र नत्था सिंह जाति जटसिख जंडवाला सिखान अपने मोटरसाइकिल पर बिठाकर घर से जोहड़े के पास ले गया था। इतने में जसकरण सिंह, बलकरण सिंह पुत्रगण शीतल सिंह व रमनदीप सिंह पुत्र जसकरण सिंह जाति जटसिख जंडवाला सिखान व हिम्मता सिंह पुत्र छिन्दा सिंह जटसिख साकिन रोही संतपुरा व जितेंद्र सिंह उर्फ काका सिंह पुत्र शिवराज सिंह जाति जटसिख साकिन ढाणी चक 12 एएमपी जंडवाला सिखान तहसील संगरिया ने भाई संदीप सिंह व सोमा सिंह को बाइक पर जाते हुए कार से टक्कर मारकर नीचे गिरा दिया। इसके बाद आरोपियों ने उन पर लोहे की रॉड और पाइपों से हमला कर दिया। चीख-पुकार की आवाज सुनकर मेरी माँ करमजीत कौर वहां आ गई। इस दौरान भी आरोपी संदीप सिंह और सोमा सिंह से मारपीट कर रहे थे। मां के चिल्लाने पर सभी आरोपी कार में सवार होकर भाग गए। मौके पर पहुंचे गांव के हरजिंदर सिंह पुत्र गुरदेव सिंह ने मां के साथ संदीप को संगरिया अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे हनुमानगढ़ और फिर बीकानेर रैफर कर दिया। ईलाज के लिए श्रीगंगानगर ले जाते समय गंभीर घायल संदीप सिंह ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं घायल सोमा सिंह हनुमानगढ़ टाउन अस्पताल में भर्ती है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रशासन शहरों के संग अभियान में जारी गलत पट्टे रद्द होने शुरू

राइट टू हेल्थ के बाद अब बनेंगे नए जिले और संभाग

आखिर क्यों उठानी पड़ी विधायक बंसल को विधानसभा में सट्टे के खिलाफ आवाज ?

खुलासा: हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर का एक बड़ा युवा वर्ग अब एमडी ड्रग्स की गिरफ्त में

आखिर अचानक क्यों निकल पड़े पड़े सुबह - सुबह घर से CM भजनलाल ?

शादी में आखिर तोरण क्यों मारा जाता है, इस रस्म के किए बगैर फेरे क्यों नहीं होते ?

हनुमान बेनीवाल, भगवंत मान और केजरीवाल एक साथ

टोडिये पालने पर मिल रहे रुपए, किसान राजी

जाट समाज ने बढ़ा दी सीएम की टेंशन! भजनलाल शर्मा के गृह जिले में मचेगा बवाल?