खुलासा: हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर का एक बड़ा युवा वर्ग अब एमडी ड्रग्स की गिरफ्त में
खुलासा: हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर का एक बड़ा युवा वर्ग अब एमडी ड्रग्स की गिरफ्त में एक ग्राम की कीमत 3000 रुपए, ‘चावल’ कोडवर्ड से बिकता है अनिल जांदू और साप्ताहिक राजस्थान स्तम्भ टीम ने जाने श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ दोनो जिलों के जमीनी हालात ढाणी, गांव, कस्बें और तहसील तक फैला हुआ है नशे का नेटवर्क हनुमानगढ़/श्रीगंगानगर। नशीले पदार्थ अफीम और स्मैक के बाद अब हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर का युवा खतरनाक ड्रग्स एमडी की जकड़ में आने लगा है। एमडी यानी एमडीएमए। फिल्म नगरी मुंबई में यह ड्रग्स बॉलीवुड पार्टियों में उपयोग में ज्यादा आता है। हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर में भी सर्वाधिक सप्लाई सीमावर्ती क्षेत्र और डायरेक्ट बंदरगाह मुंबई से ही हो रही है। बताया जा रहा है कि मुंबई में यह यूरोप से तस्करी करके लाया जाता है। सूत्रों के मुताबिक दरअसल हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर के कई बड़े लोग जो इन दिनों राजनीति में सक्रिय हैं का मुंबई से सीधा संपर्क है। हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर एवं इसके आस-पास के इलाकों में यह मादक पदार्थ एमडी 2500 से 3000 हजार रुपए प्रति ग्राम में बिक रहा है जो कोकीन के बाद सबसे महंगा है। युवा इसका सेवन विभिन्न वैरा...