फिर उठी बीबीएमबी में राजस्थान के स्थाई सदस्य की नियुक्ति की मांग


 -ःअनिल जान्दू :-
फिरोजपुर व आई.जी.एन.पी. फीडर को पक्का कर राजस्थान को मिले पूरा पानी: सांसद निहाल चन्द 
हनुमानगढ़। आज नई दिल्ली में लोकसभा सांसद निहाल चन्द के नेतृत्व में श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ से एक प्रतिनिधि मंडल की केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, जल शक्ति मंत्रालय, केन्द्रीय जल आयोग (CWC), भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (BBMB), पंजाब व राजस्थान सरकार के अधिकारीयों के साथ फिरोजपुर व आई.जी.एन.पी. फीडर को पक्का करने, पंजाब से राजस्थान को पूरा पानी दिए जाने, पानी चोरी रोकने सहित सिंचाई पानी से जुड़े अन्य कई विषयों को लेकर एक उच्स्तारिय बैठक आयोजित की गई । उक्त जानकारी देते हुए सासंद के मीडिया कोऑर्डिनेटर सुनील अग्रवाल ने  बताया कि बैठक में लोकसभा सांसद निहाल चन्द ने केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (BBMB) में राजस्थान को स्थाई सदस्यता प्रदान करने, भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड में राजस्थान से सचिव की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से करने, BBMB के माध्यम से इन नहरों के विकास में लगने वाली केंद्र व राज्यों की राशि के सदुपयोग हेतु निगरानी समिति का गठन करने, फिरोजपुर फीडर 0 आर.डी. से 45 आर.डी. व आई.जी.एन.पी. फीडर 0 आर.डी. से 15 आर.डी. को जल्द से जल्द पक्का करने, पोंग बाँध, भाखड़ा बाँध समेत सभी बांधों को भराव क्षमता तक भरने व हरिके बैराज पर आई.जी.एन.पी. के गेटों की क्षमता बढ़ाकर गेजों की गणना को सही करने, आई.जी.एन.पी. की 496 आर.डी. के रेगुलेटर व भाखड़ा की 0 आर.डी. के रेगुलेटर को पंजाब से राजस्थान को दिलाने और हरिके बैराज का रेगुलेटर भी पंजाब से BBMB को दिलाने की मांगों को प्रमुखता के साथ उठाया । किसानों की इस ज्वलंत समस्या के समाधान हेतु लोकसभा सांसद निहाल चन्द के नेतृत्व में श्रीगंगानगर जिलाध्यक्ष शरणपाल सिंह, हनुमानगढ़ जिलाध्यक्ष देवेन्द्र पारिक, सादुलशहर विधायक गुरवीर बराड़, भारतीय किसान संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद धारणियां, प्रांत उपाध्यक्ष जसवंत सिंह चंदी, जिलाध्यक्ष इंजी. बलदेव सिंह, जिला बीज प्रमुख कुलजीत सिंह समेत अन्य लोगों के एक शिष्टमंडल ने इस बैठक में हिस्सा लिया और केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री व सम्बंधित विभाग के अधिकारीयों से इन सभी समस्याओं के त्वरित निस्तारण का आग्रह किया ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

देर रात संगरिया क्षेत्र में लोहे की रॉड से पीट-पीट कर युवक की हत्या

प्रशासन शहरों के संग अभियान में जारी गलत पट्टे रद्द होने शुरू

राइट टू हेल्थ के बाद अब बनेंगे नए जिले और संभाग

खुलासा: हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर का एक बड़ा युवा वर्ग अब एमडी ड्रग्स की गिरफ्त में

आखिर अचानक क्यों निकल पड़े पड़े सुबह - सुबह घर से CM भजनलाल ?

शादी में आखिर तोरण क्यों मारा जाता है, इस रस्म के किए बगैर फेरे क्यों नहीं होते ?

हनुमान बेनीवाल, भगवंत मान और केजरीवाल एक साथ

टोडिये पालने पर मिल रहे रुपए, किसान राजी

जाट समाज ने बढ़ा दी सीएम की टेंशन! भजनलाल शर्मा के गृह जिले में मचेगा बवाल?

निःशुल्क विशेष योग्यजन सहायक उपकरण वितरण शिविर का शुभारंभ।