चुनाव प्रचार गतिविधियों में नहीं ली जा सकेगी बच्चों की सहभागिता
- अनिल जान्दू -
हनुमानगढ़। चुनावों के दौरान विभिन्न प्रचार गतिविधियों में बच्चों की सहभागिता नहीं ली जा सकेगी। इसे लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने पहल करते हुए प्रभावी आदेश जारी किए हैं। निर्वाचन विभाग ने इस आदेश के जरिये राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों की ओर से राजनीतिक अभियान व रैलियों में बच्चों की भागीदारी पर पाबंदी लगा दी है। निर्वाचन विभाग द्वारा इन आदेशों की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने एवं कराने के निर्देश जारी किए गए हैं। भारत निर्वाचन आयोग के संयुक्त निदेशक (मीडिया) अनुज चांडक ने बताया कि चुनाव संबंधी गतिविधियों में बच्चों की भागीदारी पर प्रतिबंध है। राजनीतिक दलों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया है कि बच्चों को किसी भी प्रकार के चुनाव अभियान में शामिल न करें। इस प्रतिबंध के लागू होने से अब रैलियां, नारे लगाना, पोस्टर या पम्पलेट का वितरण या अन्य कोई चुनाव संबंधी गतिविधि में बच्चों को शामिल नहीं किया जाएगा।