चौधरी चरण सिंह के बाद ताऊ देवीलाल को भारत रत्न देने की उठी मांग

 

 

- अनिल जान्दू -

चौधरी चरण सिंह के बाद ताऊ देवीलाल को भारत रत्न देने की उठी हरियाणा से मांग

- अभय चौटाला ने दादा देवीलाल को भारत रत्न देने की मांग की

- चौटाला ने देवीलाल द्वारा किए गए समाज कल्याण के कार्यों की फेहरिस्त गिनवाई।

चौटाला/चंडीगढ़। देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिलने के बाद अब पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल को भी भारत रत्न देने की मांग हरियाणा से उठी है। देवीलाल के पोते अभय सिंह चौटाला ने अपने दादा को भारत रत्न देने की मांग करते हुए उनके द्वारा किए गए समाज कल्याण के कार्यों की फेहरिस्त गिनवाई है। इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने के केंद्र सरकार के निर्णय की सराहना की, लेकिन साथ ही कहा कि जयंत चौधरी को आइएनडीआइए से तोड़ने के लिए ऐसा किया गया है।

अभय सिंह चौटाला ने कहा कि चौधरी चरण सिंह के प्रति यदि इन लोगों के दिलों में सम्मान था तो उन्हें काफी पहले यह सम्मान दिया जाना चाहिए था। यह मन से नहीं बल्कि मजबूरी में दिया गया भारत रत्न है। केंद्र सरकार के इस फैसले से जाटों या किसानों को राजी नहीं किया जा सकता। केंद्र सरकार का चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने का फैसला सिर्फ इसलिए किया गया है, ताकि उनके पोते जयंत चौधरी एनडीए में शामिल हो जाएं।

अभय चौटाला ने स्व. देवीलाल को भारत रत्न देने की मांग करते हुए कहा कि बुजुर्गों के लिए पेंशन, किसानों के कर्ज माफ करने व आम लोगों के कल्याण की योजनाएं चौधरी साहब की देन हैं। उन्होंने साथ ही बाबू जगजीवन राम को भी भारत रत्न देने की मांग की है, जिन्होंने दलित समाज के कल्याण के लिए अनेक काम किए। चौटाला ने कहा कि लाल कृष्ण आडवाणी को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से पहले भारत रत्न मिलना चाहिए था। स्वामीनाथन को असल मायने में भारत रत्न तभी मिल जाना चाहिए था, जब उनकी बनाई रिपोर्ट को लागू किया जाता।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

देर रात संगरिया क्षेत्र में लोहे की रॉड से पीट-पीट कर युवक की हत्या

प्रशासन शहरों के संग अभियान में जारी गलत पट्टे रद्द होने शुरू

राइट टू हेल्थ के बाद अब बनेंगे नए जिले और संभाग

खुलासा: हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर का एक बड़ा युवा वर्ग अब एमडी ड्रग्स की गिरफ्त में

आखिर अचानक क्यों निकल पड़े पड़े सुबह - सुबह घर से CM भजनलाल ?

शादी में आखिर तोरण क्यों मारा जाता है, इस रस्म के किए बगैर फेरे क्यों नहीं होते ?

हनुमान बेनीवाल, भगवंत मान और केजरीवाल एक साथ

टोडिये पालने पर मिल रहे रुपए, किसान राजी

जाट समाज ने बढ़ा दी सीएम की टेंशन! भजनलाल शर्मा के गृह जिले में मचेगा बवाल?

निःशुल्क विशेष योग्यजन सहायक उपकरण वितरण शिविर का शुभारंभ।