खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने अन्नपूर्णा रसोई का औचक निरीक्षण किया, खाद्य सामग्री के भरे सैम्पल

हनुमानगढ़। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने टीम ने आज सोमवार हनुमानगढ़ में संचालित अन्नपूर्णा रसोई का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां व्यवस्थाएं देखीं तथा खाद्य सामग्री के सैम्पल भरे। इस दौरान वहां मिली सड़ी-गली टमाटर व अन्य सब्जियां मौके पर ही नष्ट करवाईं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशन में खाद्य पदार्थों में मिलावट पर अंकुश लगाने के लिए आज जिला हनुमानगढ़ में संचालित दो अन्नपूर्णा रसोई का औचक निरीक्षण किया तथा वहां उपयोग में ली जा रही खाद्य सामग्री की जांच की। निरीक्षण दल में जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी रफीक मोहम्मद, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुदेश कुमार गर्ग एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप कुमार सिसोदिया उपस्थित रहे। डॉ. शर्मा ने बताया कि आज सौ फुट रोड स्थित अन्नपूर्णा रसोई नम्बर 522 का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां समस्त व्यवस्थाओं की जांच की। टीम ने वहां हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, मिर्च पाउडर और नमक का सैम्पल भी संग्रहित किया। वहां पर पड़ी सड़ी-गली सब्जियों को भी मौके पर ही नष्ट करवाया गया। इसके अलावा गंगानगर फाटक के पास अन्नूपर्णा रसोई नम्बर 336 पर भी जांच की गई और वहां गेहूं के आटा का सैम्पल भरा। दोनों संस्थानों को लाइसेंस बनवाने एवं साफ-सफाई के लिए पाबंद किया गया। संग्रहित किए गए सैम्पर्स को जांच के लिए बीकानेर में खाद्य प्रयोगशाला भिजवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में अगर कहीं पर मिलावटी खाद्य पदार्थ तैयार अथवा बेचान किया जाता है, तो उसकी सूचना 01552-261190 पर दी जाए।

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

देर रात संगरिया क्षेत्र में लोहे की रॉड से पीट-पीट कर युवक की हत्या

प्रशासन शहरों के संग अभियान में जारी गलत पट्टे रद्द होने शुरू

राइट टू हेल्थ के बाद अब बनेंगे नए जिले और संभाग

आखिर क्यों उठानी पड़ी विधायक बंसल को विधानसभा में सट्टे के खिलाफ आवाज ?

खुलासा: हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर का एक बड़ा युवा वर्ग अब एमडी ड्रग्स की गिरफ्त में

आखिर अचानक क्यों निकल पड़े पड़े सुबह - सुबह घर से CM भजनलाल ?

शादी में आखिर तोरण क्यों मारा जाता है, इस रस्म के किए बगैर फेरे क्यों नहीं होते ?

हनुमान बेनीवाल, भगवंत मान और केजरीवाल एक साथ

टोडिये पालने पर मिल रहे रुपए, किसान राजी

जाट समाज ने बढ़ा दी सीएम की टेंशन! भजनलाल शर्मा के गृह जिले में मचेगा बवाल?