13 व 14 को बदल रहा है मौसम, बादल छाएंगे, कहीं-कहीं होगी बारिश


 - अनिल जान्दू -

हनुमानगढ़। मौसम की आंख मिचौली जारी है। दिन के समय धूप खिलती है लेकिन सुबह और शाम के समय चलने वाली ठंडी हवाएं लोगों को कंपा रही है। श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ में न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस रहा वहीं सुबह-सुबह हल्का कोहरा छाया रहा। सुबह करीब 9 बजे तक हल्का कोहरा रहने और सर्द हवाएं चलने से यहां सर्दी ज्यादा रही। माउंट आबू में लगातार तीसरे दिन बर्फ जमी, तापमान माइनस डिग्री रहा। दिन और रात के तापमान में 14 डिग्री सेल्सियस का अंतर हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी एक सप्ताह तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। 3 फरवरी को एक्टिव हुए पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव अभी तक प्रदेश के मौसम में देखा जा रहा है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार 13 और 14 फरवरी की मध्य रात्रि को एक और पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की संभावना है। ऐसे में 13 और 14 फरवरी को प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहने और कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है। आगामी दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने की भी संभावना है। अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहने की उम्मीद है। 



 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

देर रात संगरिया क्षेत्र में लोहे की रॉड से पीट-पीट कर युवक की हत्या

प्रशासन शहरों के संग अभियान में जारी गलत पट्टे रद्द होने शुरू

राइट टू हेल्थ के बाद अब बनेंगे नए जिले और संभाग

आखिर क्यों उठानी पड़ी विधायक बंसल को विधानसभा में सट्टे के खिलाफ आवाज ?

खुलासा: हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर का एक बड़ा युवा वर्ग अब एमडी ड्रग्स की गिरफ्त में

आखिर अचानक क्यों निकल पड़े पड़े सुबह - सुबह घर से CM भजनलाल ?

शादी में आखिर तोरण क्यों मारा जाता है, इस रस्म के किए बगैर फेरे क्यों नहीं होते ?

हनुमान बेनीवाल, भगवंत मान और केजरीवाल एक साथ

टोडिये पालने पर मिल रहे रुपए, किसान राजी

जाट समाज ने बढ़ा दी सीएम की टेंशन! भजनलाल शर्मा के गृह जिले में मचेगा बवाल?