करीब 300 अध्यापकों के डेपुटेशन रद्द


-ःअनिल जान्दू :-
हनुमानगढ़। शिक्षा विभाग ने करीब 300 टीचर्स के डेपुटेशन रद्द कर दिए हैं। यह टीचर्स अपने मूल स्कूल में पढ़ने के बजाय सुविधाजनक स्थलों पर काम कर रहे थे। कांग्रेस सरकार में हुए ये सभी डेपुटेशन एक ही आदेश में रद्द किए गए हैं। अब शिक्षा विभाग के कार्यालयों में काम कर रही टीचर्स को भी हटाने की तैयारी की जा रही है। राज्य में करीब 800 टीचर्स इन दिनों स्कूल के बजाय शिक्षा विभाग के कार्यालयों में काम कर रहे हैं। सबसे पहले शिक्षा निदेशालय में कार्यरत 65 टीचर्स पर गाज गिर सकती हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष जोशी की ओर से जारी आदेश में शिक्षा विभाग के ऑफिस, स्कूल या फिर किसी भी परियोजना में काम कर रहे टीचर्स को कार्य मुक्त कर दिया गया है। इन टीचर्स को अब अपने मूल स्कूल में ही काम करना होगा। इनमें करीब 300 से ज्यादा टीचर्स हैं। ये टीचर्स अपनी अपनी सिफारिश के दम पर गृह जिले के किसी स्कूल या ऑफिस में कार्यरत थे। अधिकांश ने शिक्षण व्यवस्था के नाम पर अपना तबादला करवा लिया था। अब इन सभी को उसी स्कूल में जाना होगा, जहां ये पहले पदस्थापित थे।

 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

देर रात संगरिया क्षेत्र में लोहे की रॉड से पीट-पीट कर युवक की हत्या

प्रशासन शहरों के संग अभियान में जारी गलत पट्टे रद्द होने शुरू

राइट टू हेल्थ के बाद अब बनेंगे नए जिले और संभाग

आखिर क्यों उठानी पड़ी विधायक बंसल को विधानसभा में सट्टे के खिलाफ आवाज ?

खुलासा: हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर का एक बड़ा युवा वर्ग अब एमडी ड्रग्स की गिरफ्त में

आखिर अचानक क्यों निकल पड़े पड़े सुबह - सुबह घर से CM भजनलाल ?

शादी में आखिर तोरण क्यों मारा जाता है, इस रस्म के किए बगैर फेरे क्यों नहीं होते ?

हनुमान बेनीवाल, भगवंत मान और केजरीवाल एक साथ

टोडिये पालने पर मिल रहे रुपए, किसान राजी

जाट समाज ने बढ़ा दी सीएम की टेंशन! भजनलाल शर्मा के गृह जिले में मचेगा बवाल?