क्षेत्र में बेहतर सड़क संपर्क को लेकर सांसद निहालचन्द की केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री से मुलाकात


 

-ःअनिल जान्दू :-

नुमानगढ़। पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री व लोकसभा सांसद निहालचन्द ने शनिवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर राष्ट्रीय राजमार्ग 954। (अमृतसर-जामनगर) पर सूरतगढ़ में कालूसर-ऐटा के मध्य एक कट-पॉइंट (इंटरचेंज) के निर्माण के साथ संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत सड़क परिवहन से जुडी विभिन्न समस्याओं को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की।

बैठक में सांसद निहालचंद के द्वारा मुख्य रूप से राष्ट्रीय राजमार्ग 754। (अमृतसर-जामनगर) पर सूरतगढ़ में कालूसर-ऐटा के मध्य एक कट-पॉइंट (इंटरचेंज) के निर्माण व साधुवाली से (बनवाली व हनुमानगढ़ होते हुए) कोल्हा तक पूर्व घोषित राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण जल्द से जल्द करवाए जाने का आग्रह किया गया।
 लोकसभा सांसद  निहालचन्द ने इन सीमावर्ती क्षेत्रों में दिन ब दिन बढ़ते ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए और स्थानीय निवासियों के सुगम और सुरक्षित यातायात के मद्देनजर सड़कों के निर्माण में विस्तार करने हेतु भी आग्रह किया है। सांसद की मांगो पर केन्द्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए जल्द इन विषयों पर कार्यवाही करने का विश्वास दिलाया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

देर रात संगरिया क्षेत्र में लोहे की रॉड से पीट-पीट कर युवक की हत्या

प्रशासन शहरों के संग अभियान में जारी गलत पट्टे रद्द होने शुरू

राइट टू हेल्थ के बाद अब बनेंगे नए जिले और संभाग

आखिर क्यों उठानी पड़ी विधायक बंसल को विधानसभा में सट्टे के खिलाफ आवाज ?

खुलासा: हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर का एक बड़ा युवा वर्ग अब एमडी ड्रग्स की गिरफ्त में

आखिर अचानक क्यों निकल पड़े पड़े सुबह - सुबह घर से CM भजनलाल ?

शादी में आखिर तोरण क्यों मारा जाता है, इस रस्म के किए बगैर फेरे क्यों नहीं होते ?

हनुमान बेनीवाल, भगवंत मान और केजरीवाल एक साथ

टोडिये पालने पर मिल रहे रुपए, किसान राजी

जाट समाज ने बढ़ा दी सीएम की टेंशन! भजनलाल शर्मा के गृह जिले में मचेगा बवाल?