आमजन सीएम आयुष्मान आरोग्य योजना में करवा सकेंगे उपचार
-:अनिल जांदू :- हनुमानगढ़। राजस्थान सरकार के बजट घोषणा 2024-25 की अनुपालना में प्रदेश में वर्तमान में संचालित स्वास्थ्य बीमा योजना का नाम मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना कर दिया गया है। राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी के सहायक मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्णय की पालना में योजना का नाम ऑनलाईन पोर्टल पर तथा समस्त प्रिटिंग सामग्री, होर्डिंग, बैनर, प्रचार प्रसार सामग्री, अस्पतालों के काउंटर, प्रांगण इत्यादि पर तदनुसार नाम परिवर्तित करते हुए मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना लिखवाया जाना सुनिश्चित करेंगे। भविष्य में किये जाने वाले समस्त पत्राचार में भी आमजन के लिये उपचार हेतु मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना का नाम उपयोग में लिया जाये।