संदेश

फ़रवरी, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आमजन सीएम आयुष्मान आरोग्य योजना में करवा सकेंगे उपचार

चित्र
  -:अनिल जांदू :- हनुमानगढ़। राजस्थान सरकार के बजट घोषणा 2024-25 की अनुपालना में प्रदेश में वर्तमान में संचालित स्वास्थ्य बीमा योजना का नाम मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना कर दिया गया है। राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी के सहायक मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्णय की पालना में योजना का नाम ऑनलाईन पोर्टल पर तथा समस्त प्रिटिंग सामग्री, होर्डिंग, बैनर, प्रचार प्रसार सामग्री, अस्पतालों के काउंटर, प्रांगण इत्यादि पर तदनुसार नाम परिवर्तित करते हुए मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना लिखवाया जाना सुनिश्चित करेंगे। भविष्य में किये जाने वाले समस्त पत्राचार में भी आमजन के लिये उपचार हेतु मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना का नाम उपयोग में लिया जाये।

ग्राम परिक्रमा यात्रा से असंगठित किसानों को जोड़ेगा भाजपा का किसान मोर्चा - किसान हितों से जुड़े निर्णयों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा

चित्र
  अनिल जान्दू ग्राम परिक्रमा यात्रा से असंगठित किसानों को जोड़ेगा भाजपा का किसान मोर्चा - किसान हितों से जुड़े निर्णयों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा  हनुमानगढ़।  लोकसभा चुनाव की तैयारी के सिलसिले में भाजपा ने नारा दिया है चलो गांवों की ओर। जिसमे बीजेपी का प्रत्येक नेता और कार्यकर्ता गांवों में प्रवास करेगा।किसान मोर्चा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राजकुमार चाहर और भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने आज मुजफ्फरनगर से यात्रा का आगाज किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए किसान मोर्चा के मीडिया प्रभारी अनिल जान्दू ने बताया कि पूरे देश में राष्ट्रीय नेतृत्व में यह आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत हनुमानगढ़ जिले के गांवों में भी प्रतिदिन ग्राम परिक्रमा यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें स्थानीय सांसद, विधायक, निर्वाचित प्रतिनिधि, भाजपा मंडल अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी, सेवानिवृत कर्मचारी, वकील, डॉक्टर, भूतपूर्व, सैनिक, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्त्ता के साथ मोर्चा कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत के वरिष्ठ एवं प्रभावशाली गणमान्य नागरिक शामिल रहेंगे। यात्रा के दौरान सभी वर्गों एवं सभी क्षे...

चौधरी चरण सिंह के बाद ताऊ देवीलाल को भारत रत्न देने की उठी मांग

चित्र
    - अनिल जान्दू - चौधरी चरण सिंह के बाद ताऊ देवीलाल को भारत रत्न देने की उठी हरियाणा से मांग - अभय चौटाला ने दादा देवीलाल को भारत रत्न देने की मांग की - चौटाला ने देवीलाल द्वारा किए गए समाज कल्याण के कार्यों की फेहरिस्त गिनवाई। चौटाला/चंडीगढ़। देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिलने के बाद अब पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल को भी भारत रत्न देने की मांग हरियाणा से उठी है। देवीलाल के पोते अभय सिंह चौटाला ने अपने दादा को भारत रत्न देने की मांग करते हुए उनके द्वारा किए गए समाज कल्याण के कार्यों की फेहरिस्त गिनवाई है। इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने के केंद्र सरकार के निर्णय की सराहना की, लेकिन साथ ही कहा कि जयंत चौधरी को आइएनडीआइए से तोड़ने के लिए ऐसा किया गया है। अभय सिंह चौटाला ने कहा कि चौधरी चरण सिंह के प्रति यदि इन लोगों के दिलों में सम्मान था तो उन्हें काफी पहले यह सम्मान दिया जाना चाहिए था। यह मन से नहीं बल्कि मजबूरी में दिया गया भारत रत्न है। केंद्र सरकार के इस फैसले से जाटों या किसानों को राजी नहीं किय...

13 व 14 को बदल रहा है मौसम, बादल छाएंगे, कहीं-कहीं होगी बारिश

चित्र
  - अनिल जान्दू - हनुमानगढ़। मौसम की आंख मिचौली जारी है। दिन के समय धूप खिलती है लेकिन सुबह और शाम के समय चलने वाली ठंडी हवाएं लोगों को कंपा रही है। श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ में न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस रहा वहीं सुबह-सुबह हल्का कोहरा छाया रहा। सुबह करीब 9 बजे तक हल्का कोहरा रहने और सर्द हवाएं चलने से यहां सर्दी ज्यादा रही। माउंट आबू में लगातार तीसरे दिन बर्फ जमी, तापमान माइनस डिग्री रहा। दिन और रात के तापमान में 14 डिग्री सेल्सियस का अंतर हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी एक सप्ताह तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। 3 फरवरी को एक्टिव हुए पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव अभी तक प्रदेश के मौसम में देखा जा रहा है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार 13 और 14 फरवरी की मध्य रात्रि को एक और पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की संभावना है। ऐसे में 13 और 14 फरवरी को प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहने और कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है। आगामी दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने की भी संभावना है। अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सिय...

चुनाव प्रचार गतिविधियों में नहीं ली जा सकेगी बच्चों की सहभागिता

चित्र
  -  अनिल जान्दू  - हनुमानगढ़।  चुनावों के दौरान विभिन्न प्रचार गतिविधियों में बच्चों की सहभागिता नहीं ली जा सकेगी। इसे लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने पहल करते हुए प्रभावी आदेश जारी किए हैं।  निर्वाचन विभाग ने इस आदेश के जरिये राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों की ओर से राजनीतिक अभियान व रैलियों में बच्चों की भागीदारी पर पाबंदी लगा दी है। निर्वाचन विभाग द्वारा इन आदेशों की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने एवं कराने के निर्देश जारी किए गए हैं।  भारत निर्वाचन आयोग के संयुक्त निदेशक (मीडिया) अनुज चांडक ने बताया कि चुनाव संबंधी गतिविधियों में बच्चों की भागीदारी पर प्रतिबंध है। राजनीतिक दलों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया है कि बच्चों को किसी भी प्रकार के चुनाव अभियान में शामिल न करें। इस प्रतिबंध के लागू होने से अब रैलियां, नारे लगाना, पोस्टर या पम्पलेट का वितरण या अन्य कोई चुनाव संबंधी गतिविधि में बच्चों को शामिल नहीं किया जाएगा।

विदेश में रोज़गार पाने का सुनहरा मौका

चित्र
-  अनिल जान्दू  - हनुमानगढ़।  कुशल कामगारों को इजरायल सरकार रोजगार उपलब्ध करायेगी।  उप-क्षेत्रीय रोज़गार कार्यालय के उप निदेशक हर गोविन्द मित्तल ने बताया कि कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग राजस्थान एवं राष्ट्रीय कौशल विकास परिषद, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में संनिर्माण क्षेत्र में प्लास्टरिंग, आइरन बेंडिग, फ्रेमवर्क कारपेन्टरी एवं सिरामिक टाइल ट्रेड के अनुभवी कुशल कामगारों को इजरायल सरकार से एम.ओ.यू. के तहत रोज़गार अवसर प्रदान करने के लिए प्रदेश के युवाओं का ऑनलाईन पंजीयन किया जा रहा है। प्रत्येक ट्रेड में लगभग 5000 युवा, आयु 21-45 वर्ष, न्यूनतम दसवीं उत्तीर्ण व अंग्रेजी भाषा का सामान्य ज्ञान एवं अनुभवी कामगार निःशुल्क पंजीकरण करवाकर इजराइल राष्ट्र में लगभग सवा लाख वेतन, आवास, मेडिकल इंश्योरेंस सुविधा सहित स्वर्णिम रोज़गार अवसर प्राप्त कर सकते हैं। रोजगार विभाग के उप निदेशक हरगोविन्द मित्तल ने बताया कि आशार्थियों को इस हेतु राष्ट्रीय कौशल विकास परिषद, नई दिल्ली की वेबसाईट   www.nsdcjobx.com  पर ऑनलाईन पंजीयन करवाना होगा। पंजीयन प्रक्रिया व अन्य सम्...

फिर उठी बीबीएमबी में राजस्थान के स्थाई सदस्य की नियुक्ति की मांग

चित्र
  -ः अनिल जान्दू  :- फिरोजपुर व आई.जी.एन.पी. फीडर को पक्का कर राजस्थान को मिले पूरा पानी: सांसद निहाल चन्द  हनुमानगढ़।   आज नई दिल्ली में लोकसभा सांसद निहाल चन्द के नेतृत्व में श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ से एक प्रतिनिधि मंडल की केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, जल शक्ति मंत्रालय, केन्द्रीय जल आयोग (CWC), भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (BBMB), पंजाब व राजस्थान सरकार के अधिकारीयों के साथ फिरोजपुर व आई.जी.एन.पी. फीडर को पक्का करने, पंजाब से राजस्थान को पूरा पानी दिए जाने, पानी चोरी रोकने सहित सिंचाई पानी से जुड़े अन्य कई विषयों को लेकर एक उच्स्तारिय बैठक आयोजित की गई ।  उक्त जानकारी देते हुए सासंद के मीडिया कोऑर्डिनेटर सुनील अग्रवाल ने  बताया कि बैठक में लोकसभा सांसद निहाल चन्द ने केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (BBMB) में राजस्थान को स्थाई सदस्यता प्रदान करने, भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड में राजस्थान से सचिव की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से करने, BBMB के माध्यम से इन नहरों के विकास में लगने वाली केंद्र व राज्यों...

क्षेत्र में बेहतर सड़क संपर्क को लेकर सांसद निहालचन्द की केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री से मुलाकात

चित्र
  -ः अनिल जान्दू  :- ह नुमानगढ़। पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री व लोकसभा सांसद निहालचन्द ने शनिवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर राष्ट्रीय राजमार्ग 954। (अमृतसर-जामनगर) पर सूरतगढ़ में कालूसर-ऐटा के मध्य एक कट-पॉइंट (इंटरचेंज) के निर्माण के साथ संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत सड़क परिवहन से जुडी विभिन्न समस्याओं को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की। बैठक में सांसद निहालचंद के द्वारा मुख्य रूप से राष्ट्रीय राजमार्ग 754। (अमृतसर-जामनगर) पर सूरतगढ़ में कालूसर-ऐटा के मध्य एक कट-पॉइंट (इंटरचेंज) के निर्माण व साधुवाली से (बनवाली व हनुमानगढ़ होते हुए) कोल्हा तक पूर्व घोषित राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण जल्द से जल्द करवाए जाने का आग्रह किया गया।  लोकसभा सांसद  निहालचन्द ने इन सीमावर्ती क्षेत्रों में दिन ब दिन बढ़ते ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए और स्थानीय निवासियों के सुगम और सुरक्षित यातायात के मद्देनजर सड़कों के निर्माण में विस्तार करने हेतु भी आग्रह किया है। सांसद की मांगो पर केन्द्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सकारात्मक प्र...

करीब 300 अध्यापकों के डेपुटेशन रद्द

चित्र
-ः अनिल जान्दू  :- हनुमानगढ़।  शिक्षा विभाग ने करीब 300 टीचर्स के डेपुटेशन रद्द कर दिए हैं। यह टीचर्स अपने मूल स्कूल में पढ़ने के बजाय सुविधाजनक स्थलों पर काम कर रहे थे। कांग्रेस सरकार में हुए ये सभी डेपुटेशन एक ही आदेश में रद्द किए गए हैं। अब शिक्षा विभाग के कार्यालयों में काम कर रही टीचर्स को भी हटाने की तैयारी की जा रही है। राज्य में करीब 800 टीचर्स इन दिनों स्कूल के बजाय शिक्षा विभाग के कार्यालयों में काम कर रहे हैं। सबसे पहले शिक्षा निदेशालय में कार्यरत 65 टीचर्स पर गाज गिर सकती हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष जोशी की ओर से जारी आदेश में शिक्षा विभाग के ऑफिस, स्कूल या फिर किसी भी परियोजना में काम कर रहे टीचर्स को कार्य मुक्त कर दिया गया है। इन टीचर्स को अब अपने मूल स्कूल में ही काम करना होगा। इनमें करीब 300 से ज्यादा टीचर्स हैं। ये टीचर्स अपनी अपनी सिफारिश के दम पर गृह जिले के किसी स्कूल या ऑफिस में कार्यरत थे। अधिकांश ने शिक्षण व्यवस्था के नाम पर अपना तबादला करवा लिया था। अब इन सभी को उसी स्कूल में जाना होगा, जहां ये पहले पदस्थापित थे।  

कांग्रेस सरकार में किन शिक्षकों पर रही मेहरबानी...तैयार हो रही कुंडली

चित्र
-ः अनिल जान्दू  :- हनुमानगढ़। शिक्षा मंत्री ने शिक्षा निदेशालय से प्रदेश में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के दौरान शिक्षकों एवं अन्य कार्मिकों के पदस्थापन संबंधी पूरी जानकारी मांगी है। किन शिक्षकों पर पांच साल मेहरबानी रही और कौन हाशिये पर रहा, इस संबंध में आठ बिंदुओं में जानकारी जुटाई जा रही है। प्रदेश में शिक्षा महकमे के अलावा अन्य विभागों में तबादलों से प्रतिबंध हटा दिया गया है। बोर्ड परीक्षाओं का हवाला देकर शिक्षा विभाग में स्थानांतरण पर फिलहाल रोक जारी रहेगी। इस बीच शिक्षा मंत्री शिक्षकों और विभाग के अन्य कार्मिकों के तबादलों से पहले उनकी कुंडली तैयार करवा रहे हैं। मंत्री ने शिक्षा निदेशालय से प्रदेश में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के दौरान शिक्षकों एवं अन्य कार्मिकों के पदस्थापन संबंधी पूरी जानकारी मांगी है। किन शिक्षकों पर पांच साल मेहरबानी रही और कौन हाशिये पर रहा, इस संबंध में आठ बिंदुओं में जानकारी जुटाई जा रही है। एपीओ और प्रतिनियुक्ति पर चल रहे अधिकारियों-कर्मचारियों के बारे में भी सूचना चाही गई है। निदेशालय के अनुभाग अधिकारी एवं कार्मिक सूचना एकत्रित करने के काम में जुट गए ...

प्रशासन शहरों के संग अभियान में जारी गलत पट्टे रद्द होने शुरू

चित्र
सरकार का भ्रष्टाचार पर एक्शन शुरू :- -ः अनिल जान्दू  :- जयपुर। कांग्रेस शासन के दौरान प्रशासन शहरों के संग अभियान में जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) समेत तमाम नगरीय निकायों में जारी किए गए गलत पट्टे अब रद्द होने शुरू हो गए हैं। इस कड़ी में मालपुरा (टोंक) नगर पालिका ने एक साथ इब्राहीम अली, साडेका, राशिद, अरशद, आसिफ और सवाई माधोपुर नगर पालिका ने धोलीदेवी के नाम जारी 3000 वर्ग गज के पट्टे निरस्त कर दिए हैं। बता दें कि राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस अपनाने का दावा करते हुए करप्शन पर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया था। उल्लेखनीय है कि पिछली कांग्रेस सरकार ने प्रशासन शहरों के संग अभियान में 10 लाख पट्टे जारी करने का लक्ष्य रखा था। इसके तहत नगरीय निकायों में अफसरों ने जमकर चांदी कूटी। सरकारी रिक्त भूमि, चारागाह, सिवाय चक और लैंड फॉर लैंड के मामलों में प्रॉपर्टी डीलर, दलाल और भू-माफियाओं से मिलकर जमकर पैसा बनाया। भरतपुर नगर निगम भी जमकर फर्जी पट्टे जारी हुए। मुख्य सचिव सुधांश पंत के जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) में आकस्मिक निरीक्षण के द...

देर रात संगरिया क्षेत्र में लोहे की रॉड से पीट-पीट कर युवक की हत्या

चित्र
  हनुमानगढ़। संगरिया पुलिस ने देर रात एक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। वही एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। वहीं शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। प्राप्त जानकारी अनुसार कुलदीप सिंह पुत्र सुखदेव सिंह जटसिख निवासी वार्ड नंबर 3 जंडवाला सिखान ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि मेरा भाई संदीप सिंह दत्तक पुत्र मलकीत सिंह जाति जटसिख वार्ड नंबर 3 जण्डवाला सिखान बृहस्पतिवार सुबह करीब 11 बजे सोमा सिंह पुत्र नत्था सिंह जाति जटसिख जंडवाला सिखान अपने मोटरसाइकिल पर बिठाकर घर से जोहड़े के पास ले गया था। इतने में जसकरण सिंह, बलकरण सिंह पुत्रगण शीतल सिंह व रमनदीप सिंह पुत्र जसकरण सिंह जाति जटसिख जंडवाला सिखान व हिम्मता सिंह पुत्र छिन्दा सिंह जटसिख साकिन रोही संतपुरा व जितेंद्र सिंह उर्फ काका सिंह पुत्र शिवराज सिंह जाति जटसिख साकिन ढाणी चक 12 एएमपी जंडवाला सिखान तहसील संगरिया ने भाई संदीप सिंह व सोमा सिंह को बाइक पर जाते हुए कार से टक्कर मारकर नीचे गिरा दिया। इसके बाद ...

आखिर अचानक क्यों निकल पड़े पड़े सुबह - सुबह घर से CM भजनलाल ?

चित्र
  जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने शुक्रवार को जवाहर सर्किल पार्क में लोगों के साथ सुबह की सैर कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया।  सीएम सुबह-सुबह टहलने निकले। सीएम को अपने साथ टहलते देख लोग उनकी सादगी से अभिभूत हो गए। उन्होंने सेल्फी भी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जनता से बातचीत भी की।  सीएम ने आम जनता से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'फिट इंडिया' अभियान के संकल्प को साकार करने में महत्वपूर्ण योगदान देने का आह्वान किया।  सीएम ने सभी आयु वर्ग के लोगों से अच्छे स्वास्थ्य के लिए 'फिटनेस की डोज, आधा घंटा रोज' के संकल्प को अपने जीवन में अपनाने की अपील की। --आईएएनएस

नरसिम्हा राव, चौधरी चरण सिंह और स्वामीनाथन को भारत रत्न

चित्र
 नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट करके तीन हस्तियों को भारत रत्न दिए जाने का एलान किया। इनमें किसान नेता और पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, कांग्रेस नेता और पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव और कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन शामिल हैं। इससे पहले 23 जनवरी को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर और 3 फरवरी को देश के पूर्व-उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने का एलान हो चुका है। चुनावी साल में एक के बाद एक पांच हस्तियों को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिए जाने के कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं। सियासी जानकार कह रहे हैं कि इससे मोदी सरकार ने अलग-अलग राज्यों में कई समीकरण साध लिए हैं। आइये जानते हैं इन शख्ससियतों के जरिए भाजपा ने कैसे और किन समीकरणों को साधा है? 1. चौधरी चरण सिंह  (पूर्व प्रधानमंत्री)  चौधरी चरण सिंह की किसानों के मसीहा के रूप में पहचान रही है। अगले लोकसभा चुनाव में पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली के जाट बहुल सीटों पर चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने का असर पड़ सकता है। इन इलाकों की करी...

जाट समाज ने बढ़ा दी सीएम की टेंशन! भजनलाल शर्मा के गृह जिले में मचेगा बवाल?

चित्र
  जयपुर। राजस्थान के धौलपुर और भरतपुर में चल रहे जाट आरक्षण आंदोलन का फिलहाल कोई हल निकलता नहीं दिख रहा है। अब आने वाले दिनों में जाट समाज चक्का जाम को लेकर रणनीति बना रहा है। बता दें कि केंद्र में ओबीसी में आरक्षण की मांग को लेकर यह जाट आंदोलन चल रहा है। इसी के चलते जाट समाज ने चेतावनी दी है कि 7 फरवरी को चक्का जाम किया जाएगा दरअसल, इन दो जिलों में पिछले 20 दिनों से शांतिपूर्ण आंदोलन जारी है। इस दौरान उन्होंने जाट समाज यह आरोप भी लगा चुका है कि उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। अब समाज का कहना है कि आगामी 7 फरवरी को जाट मुंबई-दिल्ली रेल मार्ग पर चक्का जाम किया जाएगा। जाटों का कहना है कि आरक्षण नहीं तो वोट नहीं। इसलिए यदि लोकसभा चुनाव से पहले आरक्षण नहीं मिलता है तो जाट समाज बीजेपी के खिलाफ वोट करेगा। फिलहाल मुख्यमंत्री दो दिन भरपूर रहेंगे और उम्मीद की जा रही है कि उनकी जाट आंदोलनकारियों से सकारात्मक वार्ता हो जाए। खास बात यह है कि भरतपुर भजनलाल शर्मा का गृह जिला भी है। इस पूरे मामले पर जाट आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक नेम सिंह ने बताया कि जिले से गुजरने वाले मुंबई-दिल्ली रेल मार्ग पर ज...

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने अन्नपूर्णा रसोई का औचक निरीक्षण किया, खाद्य सामग्री के भरे सैम्पल

चित्र
हनुमानगढ़। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने टीम ने आज  सोमवार  हनुमानगढ़ में संचालित अन्नपूर्णा रसोई का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां व्यवस्थाएं देखीं तथा खाद्य सामग्री के सैम्पल भरे। इस दौरान वहां मिली सड़ी-गली टमाटर व अन्य सब्जियां मौके पर ही नष्ट करवाईं।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशन में खाद्य पदार्थों में मिलावट पर अंकुश लगाने के लिए आज जिला हनुमानगढ़ में संचालित दो अन्नपूर्णा रसोई का औचक निरीक्षण किया तथा वहां उपयोग में ली जा रही खाद्य सामग्री की जांच की। निरीक्षण दल में जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी रफीक मोहम्मद, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुदेश कुमार गर्ग एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप कुमार सिसोदिया उपस्थित रहे। डॉ. शर्मा ने बताया कि आज सौ फुट रोड स्थित अन्नपूर्णा रसोई नम्बर 522 का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां समस्त व्यवस्थाओं की जांच की। टीम ने वहां हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, मिर्च पाउडर और नमक का सैम्पल भी संग्रहित किया। वहां पर पड़ी सड़ी-गली सब्जियों को भी मौके पर ही नष्ट करवाया गया। इसके ...

भारतीय वायु सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए पंजीकरण 11 फरवरी तक

चित्र
हनुमानगढ़ । भारतीय वायुसेना में अग्निपथ स्कीम के तहत अग्निवीर भर्ती के लिए उम्मीदवार 11 फरवरी तक ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं। भारतीय वायुसेना में अग्निपथ स्कीम के अंतर्गत अग्निवीर भर्ती के लिए इच्छुक अविवाहित पुरूष व महिला उम्मीदवार 17 जनवरी को प्रातः 11 बजे से 11 फरवरी, 2024 को रात्रि 11 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट   https://agnipathvayu.cdac.in  पर लॉगिन कर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है साथ ही भर्ती से संबंधित सभी नियमों की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है। भर्ती के लिए 2 जनवरी, 2004 से 2 जुलाई, 2007 तक जन्मे अविवाहित पुरूष एवं महिला उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्र होंगे। 12वीं कक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा विज्ञान संकाय में गणित, भौतिक और अंग्रेजी विषय, कला तथा वाणिज्य संकाय में किसी भी विषय के साथ 50 फीसदी अंकों के साथ अंग्रेजी विषय में भी 50 फीसदी अंक होना अनिवार्य है अथवा 3 वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा धारक या 2 वर्षीय वोकेशनल कोर्स पास उम्मीदवार भी आवेदन के लिए पात्र होंगे।